सैलाना। जनपद पंचायत सैलाना के ग्राम पंचायत गराड़ के सिमलापाड़ा ओर डूंगरपाड़ा के दौ मजरा को सामिल में पेसा एक्ट के तहत नवीन ग्राम सभा का प्रस्ताव पारित किया गया। पेसा एक्ट जिला समन्वयक रतलाम के निर्देशानुसार सैलाना के समीप ग्राम पंचायत गराड़ के सिमलापाड़ा ओर डूंगरपाड़ा के दौ मजरा में पेसा एक्ट की नवीन ग्राम सभा का प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें पेसा ब्लाक समन्वयक अरुण पटेल द्वारा पेसा एक्ट के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए, पेसा से संबंधित जल ,जंगल, जमीन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
सदियों से चली आ रही रूढ़ी प्रथा संस्कृति परंपरा के बारे में बताया गया, पेसा कानून लागू होने से ग्रामीणों को विशेष ग्राम सभा के बारे में बताया , जिसमे ग्राम सभा का गठन, ग्राम सभा की शक्तियां , प्रबंधन, खनिज, मादक पदार्थों पर पाबंदी, श्रम शक्ति की योजना, गांव में वनोपज, महिला बाल विकास योजना एवं आदिवासी परंपरा को बनाए रखने की जानकारी दी गई ।
ग्रामीण जनों ने सर्वसम्मति से ग्राम सभा के अध्यक्ष हेतु लालसिंह देवड़ा पिता दैवीलाल देवड़ा को चुना गया, कार्रवाई हेतु उच्च अधिकारी को प्रेषित की गई। इस अवसर पर ग्राम के प्रमुख जन, शम्भू मईड़ा, अमरा मईड़ा, शंकर मईड़ा, जीवन मईड़ा, रगजी मईड़ा, तैष्पाल देवदा, कालु देवदा, भैरूलाल मईड़ा, ईश्वर मईड़ा, ईश्वर देवदा, लक्ष्मण खराड़ी, फणेशवर खराड़ी, बाबु लाल, पवन , नन्दूलाल, तथा ग्राम पंचायत सरपंच कान्तीलाल खराड़ी जी उप सरपंच विनोद खराड़ी ग्राम पंचायत के पेसा मोबिलाइजर जमुना निनामा तथा आंगनवाड़ी कार्यकता व आशा कार्यकता उपस्थित हुए।

Author: MP Headlines



