लगभग 105 .16 ग्राम अवैध मादक पदार्थ, ब्रॉउन शुगर जब्त
इंदौर। प्रदेश में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही कर इनके नेटवर्क को नेस्तनाबूत करने के सख़्त निर्देश पुलिस आयुक्त द्वारा दिये गए हैं। इसी तारतम्य में इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इंदौर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनमें संलिप्त व्यक्तियों के संबंध में गोपनीय रुप से आसूचना संकलन कर संदेहियों की तलाश व पतारसी इंदौर शहर में अलग अलग स्थानों पर की जा रही थी। इसी पतारसी के दौरान क्राइम ब्रांच टीम ब्रिज के नीचे राजकुमार सब्जी मंडी MR 4 रोड तरफ़ जाने लगी तभी एक संदेही व्यक्ति MR-4 रोड इंदौर नाले तरफ से पैदल पैदल आते दिखा जिसके हाथ में एक थैली भी थी, जो पुलिस को देखकर तेजी से भागने लगा जिसे हमराही फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा। पकड़े गए व्यक्ति का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम शादाब खांन उम्र 27 साल निवासी महावीर कलोनी मोलाना पोल्ट्री फार्म के पास जावरा जिला रतलाम बताया। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास मोबाईल फोन के डब्बे में 105.16 ग्राम अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर होना पाया गया। जिसे विधिवत जब्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में एनडीपीएस एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना में लिया गया है।