MP Headlines

न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह मनाया गया

रतलाम 09 नवम्बर 2024राज्य प्राधिकरणजबलपुर के निर्देशानुसार  तक न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह के अंतर्गत विविध कार्यक्रमों के आयोजन किया गया। सप्ताह के अंतिम दिन के अवसर पर 9 नवंबर को न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत मैराथन दोड़ प्रातः 8:00 बजे बजे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री उमेश पाण्डव की अध्यक्षता में एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राजेश बाथमपुलिस अधीक्षक श्री अमित सिंह तथा विशेष न्यायाधीश श्री प्रयागलाल दिनकरप्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालयश्री रामजी गुप्तासचिव एवं जिला न्यायाधीशजिला विधिक सेवा प्राधिकरणश्री संजय कुंमार जैनजिला न्यायाधीश श्री आदित्य रावतश्रीमती नीलू संजीव श्रृंगीऋषिश्री निर्मल मंडोरियाश्री आशीष श्रीवास्तवश्री अरविन्द श्रीवास्तवश्री राजेश नामदेव और मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री मयंक मोदीन्यायिक मजिस्ट्रेट श्री अतुल यादवश्री डी. पी. सूत्रकारश्री अनुपम तिवारीसुश्री सपना कनोडियाश्री अतुल श्रीवास्तवसुश्री प्रगति असाटीअधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री राजीव उबीजिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रजनीश सिन्हाजेल अधीक्षक सर्किल जेल श्री लक्ष्मणसिंह भदौरियायातायात डीएसपी श्री अनिल कुमार रायजिला प्रशासनपुलिस प्रशासनपत्रकारगणअधिवक्तागणकर्मचारीगणपैरालीगल वालेंटियर्ससामाजिक कार्यकर्ताखेल विभाग एवं विधि महाविद्यालय आदि छात्र-छात्राएंखिलाड़ीधावक आदि की उपस्थिति में जिला न्यायालय रतलाम के गेट नं0 02 से मैराथन दौड़ प्रारंभ होकर छत्री पुलनगर निगमकॉलेज रोड़ होते हुए लोकेन्द्र टॉकीज से न्यू रोड़ होते हुए जिला न्यायालय रतलाम पर समाप्त हुई।

 मैराथन दौड़ के उपरांत प्रातः 11.30 बजे कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरणएडीआर भवनरतलाम में आयोजित प्रदर्शनी का शुभारंभ लाल रिबन काटकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा सभी न्यायाधीशगण एवं अध्यक्ष अधिवक्ता संघ एवं अधिवक्तागणकर्मचारीगणछात्रगणपत्रकारगणपैरालीगल वालेंटियर्सएलएडीसीएस के अधिवक्तागण आदि की उपस्थिति में किया गया। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरणनई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरणजबलपुर द्वारा संचालित एवं राज्य शासन द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं एवं सामान्य कानूनों एवं नये कानून बी. एन. एस. आदि जो वर्तमान में प्रचलित है की प्रदर्शनी के माध्यम से की जानकारी दी गई।

साप्ताहिक कार्यक्रम में चित्रकलानिबंधनुक्कड़ नाटकवाद-विवाद प्रतियोगितामैराथन दौड़ के अंतर्गत भाग लेने वाले विद्यालयमहाविद्यालय के छात्र-छात्राओंप्रतिभागियों को प्रथमद्वितीयतृतीय स्थान प्राप्त करने एवं समस्त पैरालीगल वालेंटियर संपूर्ण सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां दिशा-निर्देश विषयों पर आयोजित की गई जिसमें जागरूकता शिविर तथा श्रमिक बस्तीमलिन बस्तीग्रामीण अंचल में 70 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले वरिष्ठजन के लिए आयुष्मान कार्ड एवं कानूनी जागरूकता के लिए डोर-टू-डोर पंपलेट्सबेनर्स के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया तथा प्रधान जिला न्यायाधीश श्री उमेश पाण्डव द्वारा प्रमाण-पत्र एवं शील्डें प्रदान की गई।

MP Headlines
Author: MP Headlines

ADD MP01 P17102024
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *