शौचालयो के बदत्तर हालात से छात्राए खुले मे शौच करने को मजबूर
सैलाना। विधायक कमलेश्वर डोडीयार ने आदिवासी बाहुल्य विधानसभा क्षेत्र के हाई स्कूल मे शिक्षा के हालात व सुविधाओं को लेकर सचिव स्कूल शिक्षा विभाग व आयुक्त लोक शिक्षण संचानालय को पत्र लिखकर सरकार की मंशा व धरातल के हालात पर कई सवाल खड़े किए है।
विधायक कमलेश्वर डोडियार ने सरकारी स्कूलों में जिर्ण शीर्ण शौचालय और भवन विहिन हाई स्कूलों मे भवन बनाने की मांग उठाते हुए लोक शिक्षण आयुक्त शिल्पा गुप्ता व सचिव स्कूल शिक्षा विभाग संजय गोयल को लिखे पत्र में बताया की लगभग 2 दर्जन से अधिक हाई स्कूल पूर्णतः भवन विहीन है जो कि वर्तमान में किसी आंगनबाडी अथवा मिडिल स्कूल में या अन्य स्थानों पर पूर्णतः अव्यवस्थित रूप से संचालित हो रहे है। जिनमे सैलाना ब्लॉक के हाईस्कूल भीलों की खेडी, मकोडियारूंडी, कुंडा, भामट एवं बाजना ब्लॉक के हाई स्कूल भग्गा सेलोत, कुंडियापाड़ा, बरखेडा, तम्बोलिया, गडावदिया, ठिकरिया, बजरंगगढ स्कूल का हवाला देते हुए कहां की भवन विहीन होने के कारण समय पर संचालित नहीं हो पा रहे है जिसके कारण छात्र, छात्राओं का अध्ययन कार्य भी प्रभावित हो रहा है पत्र मे विशेषकर स्कूल के जिर्ण शीर्ण शौचालय का उल्लेख करते हुए लिखा हैकि क्षेत्र के भृमण के दौरान कई जगह यहां तक कि छात्राओं और महिला शिक्षिकाओं के लिए भी शौचालय नहीं हैं ऐसे में बच्चियों और शिक्षिकाओं को खुले में शौच करने को मजबूर होना पड़ रहा है। ऐसी स्थति मे भवन विहीन विद्यालयों मे नवीन भवन व प्रत्येक स्कूल मे व्यवस्थित शौचालय प्राथमिकता से निर्माण करने की मांग की।