सैलाना। गत दिवस संकुल – हाई स्कूल बासिंद्रा विकास खंड सैलाना के प्राथमिक विद्यालय धावडिया मैं भारत स्काउट गाइड का स्थापना दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रार्थना से कार्यक्रम की शुरुआत की गई एव मां सरस्वती को दीप प्रज्ज्वलित किया गया।
कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक गाईडर भूली मुनियां द्वारा स्काउट गाइड के स्थापना दिवस के बारे मैं बताया गया, एवं साथ ही छात्र छात्राओं को बताया गया कि हम स्काउट गाइड में एक भलाई का कार्य करते हैं। हमे हमारी शाला और शाला गांव में हर समय एक भलाई का कार्य करना हैं, गाइड हमै अनुशासन में रहना सिखाती हैं। साथ ही कैंसर जागरूकता दिवस भी मनाया गया और प्रतिज्ञा ली गई एव शाला परिसर की स्वच्छता भी की गई। इस अवसर पर गाइड की छात्राए आरती, पुजा, सलोनी, पायल, सुनीता, मुन्नी, मोनू, प्रियंका व सभी छात्राओ ने कार्यकम में भाग लिया।