MP Headlines

रतलाम जिले के ग्राम दिवेल में खेत पर सोए किसान की हत्या

मौके पर एएसपी, एसडीओपी सहित एफएसएल और डॉग स्क्वाड तफ्तीश में जुटी

रतलाम। रतलाम जिले के सैलाना थाना की धामनोद चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम दिवेल में शुक्रवार की रात में अज्ञात हमलावरों ने खेत पर सोए किसान की नृशंस हत्या कर दी। हमलावरों ने निर्ममता पूर्वक किसान के हाथ पैर भी तोड़ दिए। मृतक किसान हिम्मत सिंह (47) पिता करण सिंह देवड़ा निवासी ग्राम दिवेल निवासी हैं।

हत्या की सूचना मिलते ही सैलाना थाना व धामनोद पुलिस चौकी से पुलिस बल पहुंचा । आसपास के क्षेत्र में डॉग स्क्वाड से भी सर्चिग कराई जा रही है।

घटना की सूचना मिलने पर एएसपी राकेश खाखा, सैलाना एसडीओपी नीलम बघेल, एफएसएल अधिकारी डॉ. अतुल मित्तल पहुंचे। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। घटना स्थल पर खून से सना पत्थर, शराब की बोतल और पानी की खाली बोतल भी मिली है। पंचनामा बनाकर शव को रतलाम मेडिकल कॉलेज पोस्ट मार्टम के लिए रवाना किया है।

जानकारी के अनुसार रोजाना की तरह खेत की निगरानी के लिए कमल सिंह और हिम्मत सिंह शुक्रवार रात में भी अपने-अपने खेत पर सोने गए थे। शनिवार सुबह मृतक के बड़े भाई कमलसिंह अपने भाई के खेत की तरफ गए तो उक्त घटना का पता चला। इसके बाद उन्होंने परिजनों व ग्रामीणों को सूचना दी।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp