रतलाम : दी ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन रतलाम का दीपावली मिलन समारोह एवं संस्था के नवीन भवन निर्माण का भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ । कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं मां लक्ष्मी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई ।इसके पश्चात मंचासिन अतिथियों का संस्था के सचिव वर्धमान बरडिया , उपाध्यक्ष अभय वोरा ,संचालक हेमकांत दवे , सतीश जैन, कैलाश वोरा , डॉ बीएल मेहता द्वारा पुष्पमालाओं से स्वागत किया ।
स्वागत के बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडी सचिव एम एस मुनिया ने दीवाली की शुभकामनाएं देते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि रतलाम की कृषि उपज मंडी की बढ़ती आय इस बात को दर्शाती है कि सभी के सामंजस्य से मंडी निरंतर प्रगति कर रही है। समारोह के विशेष अतिथि सैलाना मंडी व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रेश चंडालिया ने अपने सम्मान ओर स्वागत के प्रत्युत्तर में संस्था का आभार प्रकट करते हुए दीवाली एवं नवीन भवन निर्माण की शुभकामनाएं प्रेषित की एवं कहा कि रतलाम जिले की सभी कृषि उपज मंडियों का एक संयुक्त संस्था बनाई जाए जिसमें सभी मंडियों के प्रतिनिधि हो, व्यापारियों की प्रशासनिक एवं व्यावसायिक समस्याओं के लिए व्यापारियों का संगठित होना आवश्यक है।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सुरेन्द्र चत्तर ने संस्था के कार्यों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया साथ ही संस्था के नवीन भवन निर्माण के भूमि पूजन की सभी को बधाई दी और सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद प्रेषित किया। नामली मंडी के अध्यक्ष श्रेणिक चत्तर ने भी अपने विचार रखे। मिलन समारोह के पश्चात शुभम परिसर स्थित संस्था के भूखंड पर नवीन भवन निर्माण का भूमि पूजन किया गया जिसमे आमंत्रित अतिथियों से साथ पूर्व व्यापारी प्रतिनिधि मनोज जैन, युवा मंडी व्यापारी संघ के अध्यक्ष दिलीप मेहता, सैय्यद मुख्तियार अली, राजेंद्र बाफना, प्रकाश पीपाड़ा, हितेश मेहता सहित व्यापारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष कांतिलाल चोपड़ा ने किया एवं आभार वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभय सेठिया ने माना।

Author: MP Headlines



