MP Headlines

झाबुआ कलेक्टर की पहल नेकी की गाड़ी को जिले में मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया

 “आओ मिलकर किसी की खुशी का हिस्सा बनें” टैग लाइन को लिए नेकी की गाड़ी का संचालन जिला प्रशासन झाबुआ और रेडक्रॉस के समन्वय से किया जा रहा हैं। नेकी की गाड़ी का संचालन शुरू होते ही जिले में सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही हैं। विभिन्न सामाजिक संगठनों, गैर सरकारी संगठनों , आम जनता द्वारा नेकी की गाड़ी को दान करने में विभिन्न कॉल एवं मैसेज आ रहे हैं।

इसी क्रम में आज झाबुआ राजवाड़ा मित्रमण्डल द्वारा जिला प्रशासन झाबुआ को वितरण हेतु कम्बल एवं बच्चों के लिए गर्म कपड़े प्रदान किए गए। इस दौरान एसडीएम झाबुआ श्री भास्कर गाचले , सीएमओ झाबुआ श्री संजय पाटीदार, तहसीलदार श्री सुनील डावर द्वारा नेकी की गाड़ी को प्रदाय वस्तुओं को वितरण करने हेतु प्राप्त किया गया। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा समस्त दानदाताओं के नेक एवं संवेदनशील कार्य के लिए सराहना की गई एवं साधुवाद दिया गया। इसी क्रम में आज मेघनगर नाका पर कम्बल वितरण किया गया।

कलेक्टर की अपील

कलेक्टर नेहा मीना ने समस्त जिले वासियों से अपील की है कि झाबुआ के लोग जो नेकी की गाड़ी से जुड़ने में इच्छुक है तो वे कंट्रोल रूम में नंबर 8602341104 एवं 7223959032 पर संपर्क (कॉल करके या मेसेज के माध्यम से) कर सकते है।गाड़ी उनके घर/ मोहल्ले पहुँच कर सामग्री प्राप्त करेगी। नेकी की गाड़ी के माध्यम से बस्तियों में कंबल, स्वेटर, आदि गर्म कपड़े डोनेट कर सकते है।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *