आधी रात को मध्यप्रदेश के 26 आईएएस अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

भोपाल। शासन ने बड़े स्तर पर अधिकारियों का फेरबदल किया है। आधी रात को मध्यप्रदेश में 26 आईएएस अफसरों के तबादले का आदेश जारी हुआ है। सुरभि गुप्ता को शहडोल संभाग की कमिश्नर, श्रीमन शुक्ला को आदिवासी विकास के कमिश्नर और मनु श्रीवास्तव को अपर मुख्य सचिव, नवीन एवं नवकरणीय उर्जा विभाग बनाया गया है। इसके अलावा अन्य कई महत्वपूर्ण पदों पर भी तबादले हुए हैं।

कई अफसरों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, तो कई को मुक्त किया गया है। राज्य के अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। मनु श्रीवास्तव, (1991) को अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग तथा आयुक्त, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग अतिरिक्त प्रभार मिला है।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp