MP Headlines

दो बीवियां होते हुए भी गर्लफ्रेंड के साथ उज्जैन की होटल में पहुंचा नीमच जिले का शख्स, दूसरी बीवी ने किया होटल के बाहर हंगामा

नीमच जिले के सांवन गांव का शख्स दो बीवियों को घर पर छोड़कर गर्लफ्रेंड के साथ उज्जैन के एक होटल में पहुंचा. होटल में पहुंचते ही दोनों ने खुद को पति-पत्नी बताते हुए कमरा बुक कराया. इसी बीच कुछ ऐसा हुआ कि नानाखेड़ा थाने की पुलिस भी टेंशन में आ गई. आइये जानते हैं पूरा मामला..

उज्जैन. नीमच जिले के सावन गांव का सरपंच जितेंद्र माली अपनी गर्लफ्रेंड के साथ उज्जैन के एक होटल में ठहरा हुआ था. सरपंच की दूसरी पत्नी उसका पीछा करते-करते होटल तक पहुंच गई. होटल के बाहर उसने हंगामा खड़ा कर दिया. इसके बाद मामला थाने तक पहुंच गया. घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में सरपंच की पत्नी अपनी पति के साथ बैठी महिला मित्र पर हाथ उठाती नजर आ रही है. पूरा मामला उज्जैन के इंदौर रोड स्थित प्रकाश होटल के पास का है. सरपंच अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ठहरे हुआ था. जैसे ही वो होटल से बाहर निकला उसकी दूसरी पत्नी ने रंगेहाथ पकड़ लिया.

 उज्जैन में गर्लफ्रेंड के साथ होटल पहुंचा, पीछा करते पहुंच गई दूसरी पत्नी, जमकर हुआ वबाल..

जितेंद्र माली की निजी जिंदगी में पहले से ही दो पत्नियां हैं. पहली पत्नी सपना माली से उनकी शादी करीब 20 साल पहले हुई थी. इसके बाद, करीब 15 साल पहले उसने हेल्थ डिपार्टमेंट में कार्यरत ऊषा आर्य के साथ दूसरी शादी कर ली. सरपंच की दूसरी पत्नी उषा का आरोप है कि उनका पति अब एक तीसरी महिला के साथ रिश्ते में है और उससे शादी करना चाहता है. सरपंच की दूसरी पत्नी उषा का कहना है कि उनके पति का एक महिला मित्र के साथ अफेयर चल रहा है. इसी वजह से अपने परिवार के प्रति लापरवाही बरतते हैं. दरअसल, इस घटना से पहले उषा को अपने पति की इस महिला मित्र के बारे में मैसेज और तस्वीरों से जानकारी मिली थी. उसने पति से बात भी की, लेकिन बच्चों का हवाला देकर माफी मांगी. इसके बाद जब उषा को पता चला कि उनका पति महिला मित्र के साथ उज्जैन आ रहा है, तो उसने पीछा किया और रंगेहाथ पकड़ लिया.

दूसरी पत्नी ऊषा आर्य ने बताया, ‘यह लड़की ग्राम सांवन की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता है. मेरे पति के मोबाइल में इसके मैसेज पड़े थे. मैंने इसके बहुत हाथ-पैर जोड़े लेकिन नहीं मानी. यह लड़की बहुत ब्लैकमेल करती है. होटल में कल शाम को रात 9 बजे यह होटल आई थी. मैंने इसका पीछा किया. हालांकि मैंने होटल में हंगामा किया और इंतजार किया. मेरे और पति के बीच इसने बहुत झगड़े करवाए. लड़की ने मेरे पति को फंसाया हुआ है.’

नानाखेड़ा थाना टीआई नरेंद्र यादव ने बताया, ‘सावन गांव के सरपंच अपनी महिला मित्र के साथ होटल में ठहरे थे. इसी बीच एक महिला जो अपने आपको सरपंच की दूसरी पत्नी बता रही है, वह होटल आ गई. उसका सरपंच के साथ मौजूद महिला मित्र के साथ विवाद हुआ. विवाद थाने तक पहुंचा है. हालांकि किसी भी पक्ष ने अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं कराई है.’

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *