सैलाना। कीर्तिविहार कालोनी स्थित खाटू श्याम मंदिर पर देवउठनी एकादशी के पावन पर्व पर बाबा श्याम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। पर्व के तहत आयोजित भजन संध्या मे गायक नितेश खींची बेहपुर व गायिका पीयू बारोट ने एक से बढ़कर एक भजनो की प्रस्तुति दी। जिसमे श्याम प्रेमी बाबा का जयघोष करते हुए भजनो की ताल पर थिरकते रहे।

बाबा का आकर्षक श्रृंगार, अखंड जोत व छप्पन भोग के साथ महाआरती व प्रसादी का वितरण किया गया जिसमे बड़ी संख्या मे धर्मप्रेमी जनता ने भाग लिया। बाबा श्याम मंदिर समिति के राजेश शर्मा, धर्मेंद्र सिंह राठौर, प्रकाश पंचाल, गजेंद्र सिंह भाटी, इंद्रपाल सिंह राठौर,रितेश चंदेल, हिरालाल बाथम, समरथ बामनिया,राजु भाई कुमावत, रवी सोलंकी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर आभार व्यक्त किया।

Author: MP Headlines



