सैलाना। नगर के एकलव्य आदर्श आवासीय उमावी के छात्र अपनी विभिन्न मांगो को लेकर छात्र पैदल बुधवार करीबन 11 बजे रतलाम जा रहे थे। इसकी भनक लगते ही एसडीएम मनीष जैन उनके समीप पहुंचे व समझाइश देकर वापस स्कूल लाए। मामले की जानकारी विधायक कमलेश्वर डोडियार को मिली वे भी छात्रावास पहुंचे और छात्रो से बात की। सभी छात्र/छात्राओ का कहना है कि हर बार स्कूल प्रशासन से हमे कोरा आश्वासन मिलता है। वे स्कुल के बाहर गेट पर विधायक कमलेश्वर डोडियार के साथ करीबन 11:30 से धरने पर बैठ गए।

एसडीएम मनीष जैन ने समझाइश दी की अंदर बैठ जाओ लेकिन छात्रो का कहना था कि प्राचार्य नरेंद्र सिंह गंगवाल हर बार हमे कोरा आश्वासन देते है काम बिल्कुल नही करते। बच्चो ने विधायक कमलेश्वर डोडियार को बताया की इस स्कूल के छात्रावास मे 404 बालक व बालिका रहकर पढ़ाई करते है। जिसमे 207 बालिका जिसकी वार्डन निकिता शर्मा है,ओर 196 वाले बालक छात्रावास मे बजरंग गुर्जर अधीक्षक है। लेकिन यहा सुविधाओं के नाम पर कुछ नही मिलता।

स्कूल मे अब तक नयी पुस्तक वितरण नही की,नल खराब ,पानी की टंकी नही है। एक टंकी से ही भरते है सब पानी,करीबन 80 पंखे खराब है, जली रोटी व खराब सब्जी मिलती है। एक पलगं पर दो विद्यार्थी सोने को मजबूर है। बिजली बंद है, खराब बिस्तर है। तकिया, चद्दर तक नही है। बच्चो को तेल,साबुन दो माह से नही मिला। खेल सामग्री नही हें।वॉलीबाल, खोखो,फुटबाल आदि के लिए मैदान नही है। स्कूल की ड्रेस नही मिली। टेलर सिर्फ चार बच्चो का नाप लेकर गये है जो वापस नही आए, आदि करीब 28 प्रकार की समस्या विधायक कमलेश्वर डोडियार को बताई तब विधायक डोडियार बच्चो के साथ जमीन पर ही धरने पर बैठ गए।

एसडीएम जैन ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी सूचना पाकर करीबन डेढ़ घंटे बाद सहायक आयुक्त रंजना सिंह आयी। उन्होंने आकर बच्चों से पूछा तब बच्चो ने कहा की हम पैदल रतलाम कलेक्टर से मिलने जा रहे थे। लेकिन एसडीएम जैन सर की समझाइश पर बात करने यहा आए है जब तक समस्याओ का समाधान नही होता तब तक हम धरने पर बैठेंगे। काफी मशक्कत के बाद आयुक्त ने विधायक कमलेश्वर डोडियार को आश्वस्त किया की अधिकांश समस्याओ का निराकरण दस दीन मे करवा दिया जाएगा। विधायक डोडियार ने अपने लेटर पेड पर 28 समस्याओं को दोपहर 1:50 बजे लिखित मे दिया तब जाकर धरना समाप्त हुआ ।

विधायक ने कहा कि यदि समय रहते निराकरण नही होता है तो हम बच्चो के साथ अनिश्चितकालीन धरने पर बेठेगें। धरना पौने तीन घंटे तक चला। बाद मे आयुक्त रंजना सिंह विधायक कमलेश्वर डोडियार के साथ छात्रावास मे जाकर सभी समस्या देखी। इस दौरान विक्रम चारेल,शिवा गेहलोत मौजूद थे।

Author: MP Headlines



