MP Headlines

खुलासा: मुक बधिर बालिका के साथ बलात्कार करने वाला आरोपी गिरफ्तारी के पहले कर ली थी आत्महत्या, डीएनए टेस्ट रिपोर्ट आने पर पुलिस ने किया खुलासा

रतलाम। विगत ढाई माह पूर्व बुधनी नदी के पास जहर खाकर आत्महत्या करने वाला दो मुक बधिर नाबालिग बालिकाओ के साथ बलात्कार करने वाला निकला। रतलाम पुलिस ने आज इसका खुलासा किया है । जानकारी के अनुसार मृतक ने आत्महत्या करने के 15 दिन पहले जावरा मे हुसैन टेकरी क्षेत्र मे एक मुक बधिर बालिका के साथ बलात्कार किया था। इसी मामले में पुलिस उसकी तलाश मे थी, लेकिन पुलिस की गिरफ्त में आने से पहले ही उसने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार मृतक ने इस घटना के चार साल पहले भी एक मुक बधिर बालिका के साथ बलात्कार किया था। आरोपी की खोज के लिये पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खांगाले थे।

रतलाम पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि जावरा में धाकड़ चौराहा हुसैन टेकरी पर झोपड़ी बनाकर रहने वाली सूचनाकर्ता महिला ने 8 अगस्त 2024 को थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा पर रिपोर्ट करते हुए बताया था कि 7 और 8 अगस्त की दरमियानी रात को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी 10 साल की मूक बधिर बालिका को झोपड़ी में से उठा कर ले गया तथा उसके साथ बलात्कार की घटना कारित कर उसे झोपड़ी से कुछ दूरी पर घायल अवस्था में छोड़कर चला गया। सूचनाकर्ता की रिपोर्ट पर थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा पर धारा 65 (2), 115 (2) 332 (बी) बीएनएस तथा 5एम/6 पाक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घटना की गंभीरता के दृष्टिगत रखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन में जावरा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश आर्मो के नेतृत्व में अज्ञात आरोपी की पतारसी के लिए आसपास के सीसीटीव्ही चेक करने, संदेहियों से पुछताछ करने तथा घटना के समय घटनास्थल पर उपस्थित अन्य लोगो की जानकारी एकत्र करने हेतु तीन टीमें गठित की गई। घटनास्थल के आसपास के करीबन 100 केमरो के फुटेज टीम द्वारा देखे गये। घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित कर जांच हेतु भेजे गये। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक संदेही व्यक्ति रात्री में टॉर्च जलाकर घटनास्थल तरफ आते हुए दिखाई दिया। सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण तथा अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर उक्त संदेही व्यक्ति की पहचान फणजी पिता नाथु गणावा निवासी अमरपुरा थाना सरवन जिला रतलाम के रुप में की गई। संदेही फणजी की तलाश हेतु टीम द्वारा उसके घर तथा संभावित स्थानो पर कई बार पुलिस द्वारा दबिश दी गई, परन्तु संदेही फणजी फरार हो गया। मुख्य संदेही फणजी की लगातार तलाश पर भी संदेही के नही मिलने तथा फरार होने से अपराध की गंभीरता को देखते हुए मुख्य संदेही फणजी के परिजनो की डीएनए जांच कराई गई थी।

पुलिस को इसी दौरान 24 अगस्त 2024 को सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी फणजी द्वारा ग्राम गायरीपाड़ा बुधन नदी के पास थाना सरवन क्षेत्र में जहरीला पदार्थ सेवन कर आत्महत्या कर ली है। आरोपी फणजी के शव के पीएम के दौरान आरोपी का रक्त नमूना जप्त कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया। आरोपी के रक्त नमूने का घटनास्थल से प्राप्त सबूत का डीएनए आरोपी फणजी के रक्त नमूने के डीएनए से मिलान होना एफएसएल की जांच रिपोर्ट में प्राप्त हुआ। अतः घटना आरोपी फणजी पिता नाथु गणावा निवासी ग्राम अमरपुरा थाना सरवन द्वारा ही कारित करना पाया गया।

एसपी अमित कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस आधार पर एक अन्य अनसुलझे मुक बधिर बालिकाओं के साथ रेप के मामले की फ़ाइल खोल कर जांच की। जिसमे पाया गया की आरोपी फ़नजी द्वारा चार साल पहले भी जावरा मे मामू साहब की दरगाह के पास एक नाबालिग मुक बधिर बालिका के साथ बलात्कार जैसी वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस अब रतलाम जिले सहित आसपास के जिलों मे भी मुक बधिर बालिकाओं के साथ हुए बलात्कार के मामलों के बारे मे पता कर रही है कि कहीं आरोपी फ़नजी ने ही तो इन वारदांतो को अंजाम नहीं दिया था।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *