MP Headlines

जनजाति गौरव दिवस पर जनजाति विकास मंच जिला रतलाम के तत्वाधान में होगा भव्य आयोजन

सैलाना। जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर जनजाति विकास मंच जिला रतलाम के तत्वाधान में भव्य आयोजन होगा। उक्त जानकारी जिला संयोजक मांगीलाल खराड़ी जनजाति विकास मंच जिला रतलाम ने बताया कि भारत की पुण्य भूमि पर अनेक ऋषि मुनि वीर योद्धा क्रांतिकारी वीर महापुरुष प्रत्येक काल में अवतरित हुए उनमें जनजाति समाज के भी वीर महापुरुष हुए जिनका इस राष्ट्र की स्वतंत्रता एवं संस्कृति निर्माण में अविस्मरणीय योगदान रहा है।

जनजाति समाज के ऐसे ही महान वीर बलिदानी महापुरुष भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयंती दिनांक 15 नवंबर को प्रतिवर्ष संपूर्ण भारत वर्ष में गौरव दिवस के रूप में पूरे उत्साह ,उल्लास से मनाता है। रतलाम जिले में भी 1भगवान बिरसा मुंडा स्टैच्यू प्रतिमा रतलाम नगर में बाजना रोड पर भव्य कार्यक्रम होगा 2,, अडवानियां सैलाना 3,,भगवान बिरसा मुंडा स्टैच्यू प्रतिमा बाजना,4 ,,रावटी वीर तेजाजी महाराज प्रांगण 5  ,,सरवन टंकी चौराहे पर  6 ,, आंबा हाई स्कूल प्रांगण पिपलोदा उपरोक्त स्थान पर हमारे आदिवासी जनजाति पारंपरिक वेशभूषा वाद्य यंत्रों के साथ कार्यक्रम उत्सव  होगा।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp