MP Headlines

भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार: कल्याणपुरा में मृत्यु प्रमाण पत्र देने के बदले मांगे 50 हजार की रिश्वत, लोकायुक्त ने किया ट्रेप

झाबुआ। लोकायुक्त इंदौर की टीम ने शुक्रवार को मृत्यु प्रमाण पत्र देने के बदले रिश्वत मांगने वाले डॉक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। जानकारी के अनुसार दिनेश मकवाना पिता स्व. लालचंद मकवाना उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम कल्लीपुरा थाना कल्याणपुरा से मेडिकल ऑफिसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुरा डॉ. अर्पित कुमार नायक उम्र 29 वर्ष ने मृत्यु प्रमाण पत्र देने के लिए 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।

पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त जयदीप प्रसाद के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश पर इंदौर लोकायुक्त इकाई की ट्रेप कार्यवाही पुर्ण की है। शिकायतकर्ता दिनेश मकवाना के काका के लड़के रमेश पिता कालू सिंह की दिनांक 29.10.2024 को तालाब में डूबने से मृत्यु हो गई थी, जिसका पोस्टमार्टम दिनांक 30.10.2024 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुरा में हुआ था, आरोपी डॉक्टर द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने के एवज में आवेदक से 50,000/- रुपये रिश्वत की मांग की जा रही थी, इस संबंध में आवेदक द्वारा राजेश सहाय, पुलिस अधीक्षक, लोकायुक्त इंदौर को शिकायत करने पर, शिकायत के सत्यापन उपरांत आज दिनांक 15/11/2024  को आवेदक को आरोपी को रिश्वत राशि देने हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर भेजा गया।

आरोपी को शक होने से उसने रिश्वत राशि लेने से मना कर दिया, तदोपरांत आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा-7, के अंतर्गत कार्यवाही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर में कार्यवाही जारी है। लोकायुक्त दल में DSP दिनेश चंद्र पटेल, DSP अनिरुद्ध वाधिया, इंस्पेक्टर राहुल गजभिए,  प्रधान आरक्षक प्रमोद यादव, आरक्षक पवन पटोरिया, आदित्य भदौरिया, अनिल परमार, चंद्रमोहन बिष्ट, कृष्णा अहिरवार शामिल थे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *