सैलाना। मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना के तहत नगर परिषद सैलाना द्वारा नगर के विभिन्न वार्डों में सी सी रोड बनने के पश्चात डामरीकरण कार्य भी किया जा रहा है। आज वार्ड क्रमांक 5 में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष एवं वर्तमान पार्षद जगदीश पाटीदार की उपस्थिति में वार्ड के गीता भवन गली के डामरीकरण का कार्य का शुभारंभ वरिष्ठ नागरिक सुजानमल भंडारी साहब द्वारा किया गया।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद दिनेश सोनी, अनिल भंडारी, देवेंद्र सोलंकी, सहित वार्डजन निवासी ने रोड़ निर्माण कर्ताओ का स्वागत कर रोड़ निर्माण कार्य आरंभ किया गया।

Author: MP Headlines



