रतलाम -बांसवाड़ा मार्ग के धामनोद बायपास पर अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल चालक को मारी टक्कर, मौके पर ही हो गई मौत

रतलाम। रतलाम जिले के बांसवाड़ा सैलाना मार्ग पर धामनोद में निकला बायपास मार्ग सर्पीले आकार में होने से कई दुर्घटनाओं का ब्लेक स्पाट बन गया है। जहां पर आए दिन दुर्घटनाए घटित होती रहती है।

शुक्रवार रात्रि करीबन पौने दस बजे अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल चालक जो रतलाम से अपने घर की ओर लौट रहा था, जिसे जोरदार टक्कर मारकर भाग निकला। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल चालक को सिर में चोंट लगने से काफी  खुन बह निकला, और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

मोटर साइकिल चालक आदिवासी समाज का युवक होकर जेसीबी  ड्राइवर है। मृतक दिलीप देवदा  आम्बा के पास उमेदपुरा गांव का है। मौके पर धामनोद चौकी प्रभारी आनंद बागवान  पुलिसकर्मी के साथ पहुंचे और शव को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp