MP Headlines

भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार: नागदा में पुलिस कांस्टेबल को 4,500 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

उज्जैन: उज्जैन जिले के नागदा में लोकायुक्त पुलिस ने हेड कांस्टेबल योगेंद्र सेंगर को बिरलाग्राम नागदा थाने के सामने 4,500 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस ने शनिवार को रिश्वत कथित तौर पर सब-इंस्पेक्टर आनंद सोनी की ओर से मांगी जाने की पुष्टि की है।

मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता बृजेश विश्वकर्मा के-67 बिरला ग्राम नागदा का निवासी है। शनिवार को उसने लोकायुक्त पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उपनिरीक्षक आनंद सोनी ने उसके खिलाफ दर्ज शिकायत पर कार्रवाई से बचने के लिए 4500 रुपए की मांग की है। इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त पुलिस ने जाल बिछाया।

लोकायुक्त की कार्रवाई का नेतृत्व उज्जैन लोकायुक्त डीएसपी राजेश पाठक ने सुनील चालान और उनकी टीम के साथ किया। आरोपी फिलहाल पुलिस की हिरासत में है और मामले की जांच जारी है।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp