MP Headlines

शिक्षित महिला सभ्य समाज की निर्माता – प्राचार्य डॉ जैन

सैलाना।  बालिका शिक्षा समाज की  हमेशा से जरुरत रही है और शिक्षित महिला एक नहीं दो परिवारों को शिक्षित करती है ,जो सभ्य समाज के निर्माण में जरूरी है।  उक्त उद्बोधन प्राचार्य  डॉ एस सी जैन  ने शासकीय महाविद्यालय सैलाना में बालिका शिक्षा महत्व कार्यक्रम के अंतर्गत अध्यक्षता करते हुए दिया।                           

मुख्य वक्ता प्रो. अनुभा कानडे  ने विद्यार्थियों को बालिका शिक्षा का महत्व तथा तथ्यों के साथ विस्तार से जानकारी दी । कार्यक्रम में डॉ. हेमलता बामनिया एवं डॉ. मंजुला मंडलोई ने अपने अनुभव छात्राओं से साझा किये। कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक  डॉ. आर.पी पाटीदार, डॉ अशोक रावत, डॉ. एस एस रावत ,डॉ. हरिओम अग्रवाल, डॉ.बालकृष्ण चौहान सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन प्रो.भूपेंद्र मंडलोई ने किया तथा आभार डॉ. सौरभ ई लाल ने माना ।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp