सैलाना व शिवगढ़ में नये बायपास के लिए शासन को लोकनिर्माण विभाग ने भेजा प्रपोजल
सैलाना। सैलाना ।नगर में बार-बार जाम की स्थिति पैदा हो रही है यह कई बार सुर्खियाँ भी बन चुकी। पूर्व विधायक संगीता चारेल की मांग पर सैलाना व शिवगढ़ में एक और बाईपास रोड निकालने का प्रस्ताव लोकनिर्माण विभाग ने भेजा। जिससे सैलाना व शिवगढ के बाजार में जाम की स्थिति से मुक्ति मिलेगी।
करीब 4:30 किलोमीटर लम्बा होगा बायपास
सैलाना नगर का बायपास करीब 4:30 किलोमीटर लंबा रहेगा। और न्यायालय भवन के समीप वाल्मीकि आश्रम से निकलकर नौलखा होते हुए सैलाना-शिवगढ़ रोड पर मिलाया जाएगा। इससे काफी हद तक ट्रैफिक की समस्या का समाधान होगा। पहले मंदसौर, नीमच,जावरा, प्रतापगढ़ आदि क्षेत्र के लोग फोरलेन से आकर सैलाना नगर में प्रवेश करते थे। लेकिन बाईपास निकालने के बाद इन लोगों को शहर में आने की आवश्यकता नहीं रहेगी। सूत्रों के मुताबिक आगे जाकर यह रोड रतलाम- बांसवाड़ा मार्ग पर भी जोड़ने का है। इसी तरह शिवगढ़ में भी बार-बार हो रहे जाम से मुक्ति दिलाने के लिए सैलाना मार्ग से होकर नर्सरी रतलाम-बाजना रोड पर पांच किलोमीटर का बायपास बनाने का प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है।
दोनो बायपास की लागत व चोडाई
सैलाना तथा शिवगढ़ बायपास मार्ग की प्रस्तावित चौड़ाई 7-7 मीटर रहेगी। सैलाना बायपास की भूअर्जन एवं निर्माण हेतू अनुमानित लागत 1023.53 लाख रहेगी। वही शिवगढ़ बायपास की भूअर्जन एवं निर्माण हेतू अनुमानि लागत 1102.06 लाख रुपए रहैगी। लोगो का कहना है कि पहले खरमोर अभ्यारण केन्द्र ने नगर को बहुत सी सुविधा से वंचित कर रखा था। लेकिन जैसे ही खरमोर अभ्यारण केन्द्र को शासन ने हटाने का निर्णय लिया सुविधा आना शुरू हो गयी।

Author: MP Headlines



