रतलाम। प्रांतीय पटवारी संघ भोपाल के आहवान पर रतलाम जिले के पटवारियों द्वारा सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर महोदय को दिया गया।
ज्ञापन में पटवारियों द्वारा विगत समय में चलाये गये राजस्व महाभियान 1.0 व 2.0 में पटवारियों द्वारा त्रुटिपूर्ण साफ्टवेयर/एप्प एवं मोबाईल व लेपटॉप जैसे संसाधनों के अभाव में भी दिन रात एक करके सफल बनाया जिसमें प्रदेश के किसानों के लाखों लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया गया था। जिसका पूरा श्रेय मुख्यमंत्री द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों की दिया गया है किंतु पटवारी का नाम तक नही लिया गया। जबकि पटवारियों को सभी अभियानों एवं अन्य कार्य के दौरान आने वाली समस्याओं एवं वर्षो से लंबित मांगो का निराकरण करने की बजाय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा सार्वजनिक मंचो से प्रदेश के पटवारियों पर लगातार की जा रही प्रतिकूल टिप्पणी से प्रदेश का पूरा पटवारी संवर्ग एवं उनके परिवारजन आहत महसूस कर रहे हैं। साथ ही राजस्व महाभियान 3.0 शुरू कर दिया गया है जिसमें पूर्व की समस्याऐं जस की तस बनी हुई हैं।

अभियान में मुख्य रूप से नक्शा तरमीम/बटांकन का कार्य करवाया जा रहा है जिसमें अधिकांश तरमीम का कार्य राजस्व महाभियान 1.0 व 2.0 में पूर्ण किया जा चुका है। शेष बचे बटांकन/नक्शा तरमीम विवादित प्रकृति की होने से उन्हें सक्षम राजस्व द्वारा सुना जाना आवश्यक है।
ई के वाय सी एवं फार्मर रजिस्ट्री जो कि पी एम किसान सी एम किसान की योजना का लाभ लेने हेतु आवश्यक है के सॉफ्टवेयर एप्प बहुत जटिल है जिसमें के किसान अनावश्यक रूप से परेशान हो रहा है। उक्त कार्य के लिये भी पटवारियों पर दबाव बनाया जा रहा है। जो कि बिना उचित संसाधनों के किया जाना संभव नहीं है।
उक्त ज्ञापन में जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पाटीदार व सभी तहसीलों के अध्यक्ष सहित वरिष्ठ पटवारी संतोष राठौर, अंबालाल पाटीदार, रमेंश रैदास, रमेश सोलंकी, अशोक योगी चंद्र शेखर गौड, रंगलाल शर्मा सहित बडी संख्या में जिले भर से आये पटवारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।

Author: MP Headlines



