मन्दसौर। मनासा-मंदसौर क्षेत्र से निकलने कोटा को बांसवाड़ा नेशनल हाईवे के लिए सरकार जमीन अधिग्रहण की तैयारी कर रही है। मनासा में से करीब तीन किमी बाहर नीमच रोड को क्रॉस करते हुए हाईवे निकाला जाएगा। करीब 183 किमी लंबे कोटा-बांसवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग प्रतापगढ़, मंदसौर और नीमच जिले में 115 किमी मार्ग से होकर निकलेगा। दोनों जिलों में इस मार्ग के निर्माण का सर्वे, सुनवाई की कार्रवाई पूरी हो चुकी है। इसमें मंदसौर, पिपल्यामंडी, नारायणगढ़, मनासा और जावद विधानसभा रतनगढ़, सिंगोली से नेशनल हाईवे निकलेगा।
183 किमी में से 68 किमी मार्ग राजस्थान के कोटा से रावतभाटा, प्रतापगढ़ होते हुए बांसवाड़ा तक निर्माण होगा। हाईवे निर्माण की डीपीआर में नीमच जिले में राजस्थान सीमा से लगे सिंगोली से रतनगढ़, मोरवन, अल्हेड़, पिपल्या रावजी, मनासा, नारायणगढ़ होते हुए पिपलिया मंडी के एनएच 79 पर मिलेगा। इसमें अभी तक नौ स्थानों पर बायपास देने की योजना बनाई गई है और फाइनल प्रस्ताव तैयार हो रहा है। इसमें डीकेन, दड़ौली, मोरवन, लासूर, मनासा, नारायणगढ़ और पिपलिया मंडी में बायपास निर्माण की तैयारी की जा रही है। इसके लिए मार्ग की मिट्टी से लेकर मोड़, बायपास निर्माण, रेलवे क्रॉसिंग, घाट सेक्शन का सर्वे किया है। कहां पर ऊंचाई कम-ज्यादा करना है, कितने गांव और शहर मार्ग में आएंगे इसी विस्तृत रिपोर्ट बनाई गई है। सांसद सुधीर गुप्ता ने बताया मार्ग निर्माण को लेकर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की बैठक हो गई। प्रस्ताव प्रदेश और केंद्र सरकार को भेज दिया है। विभागीय स्तर पर अब हाईवे निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण करने की तैयारी की जा रही है। इसमें संसदीय क्षेत्र की 4 विधानसभा क्षेत्र से लाभान्वित होगी। राजमार्ग के निर्माण से क्षेत्र के विकास में तेजी आएगी और नवीन उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा।
नीमच-मनासा रोड जहां से कोटा- बांसवाड़ा हाईवे निकलेगा।
जमीन अधिग्रहण की तैयारी
कोटा-बांसवाड़ा हाईवे निर्माण में जमीन अधिग्रहण की तैयारी से पहले ही क्षेत्र में भूमाफिया सक्रिय है। मनासा क्षेत्र के बर्डिया बायपास साडिया रोड होते हुए अल्हेड़ फंटे से होकर निकलेगा। ऐसे में रोड से लगी जमीनों पर मालिकों ने तार फेंसिंग कर दी है। अल्हेड़, साडिया, पिपल्या रावजी, मोरवन, डीकेन सहित अन्य गांवों में जमीन की कीमतों में तेजी से उछाल आ गया है और एक बीघा की कीमत 8 से 10 लाख रुपए हो गई है।
ओवरब्रिज निर्माण की मांग
नेशनल हाईवे निर्माण में नीमच-मनासा मार्ग पर ओवरब्रिज की मांग उठ रही है। व्यवसायी संदीप काबरा, मनीष गुजराती और अर्जुन अड़ावदिया का कहना है हाईवे निकलने से हादसों की आशंका बढ़ जाएगी। जेतपुरा फंटे की तरह नीमच-मनासा मार्ग पर हाईवे निर्माण से हादसे हो सकते हैं। इसलिए यहां ओवरब्रिज का निर्माण किया जाना चाहिए।

Author: MP Headlines



