MP Headlines

वयोवृद्ध टीबूबाई कराणा की स्मृति में समाज उत्थान के लिए संस्था संगठनों को दिया दान

सैलाना। सैलाना नगर के पाटीदार समाज से वयोवृद्ध स्वर्गीय टीबुबाई कराणा की स्मृति में गौशाला एवं सामाजिक संस्थाओं को दान प्रदान किया गया।

सामाजिक रीति रिवाजों के साथ साथ अपने परिजनों की स्मृति में कुछ यादों को संजोए रखने के साथ समाज उत्थान के लिए भी सैलाना में पाटीदार समाज के कराणा परिवार ने स्वर्गीय श्रीमती टीबू बाई कराणा की स्मृति में आयोजित पगड़ी रस्म में परिवारजन लक्ष्मी नारायण, राधेश्याम, प्रभु दयाल तथा पोत्र गोपाल, मुरली, जितेन, पुष्कर लाल द्वारा टीबू बाई की स्मृति में ₹11000 सैलाना गौशाला,₹11000 पाटीदार समाज नोबल इंटरनेशनल स्कूल रतलाम तथा 5100 रु सामूहिक विवाह समिति  बड़ायला माताजी को दी गई।

दान प्राप्त करने वाली संस्थाओं ने कराणा परिवार के इस अनुकरणीय कार्य पर आभार प्रकट करते हुए आभार व्यक्त किया। दान प्राप्त करते हुए पाटीदार समाज के गिरधारी लाल पाटीदार, जगदीश पाटीदार, ईश्वर लाल पाटीदार सहित पाटीदार समाजजन उपस्थित थे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp