सैलाना। शासकीय महाविद्यालय सैलाना में रक्तदान महादान की भावना को लेकर आज महाविद्यालय द्वारा आयोजित एवं एचडीएफसी बैंक द्वारा प्रायोजित रक्तदान शिविर में 18 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। कार्यक्रम में शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के एलुमिनाई अध्यक्ष एवं 144 बार रक्तदान कर चुके अश्विनी शर्मा का प्राचार्य डॉ. एस सी जैन ने मोमेंटो देकर सम्मान किया ।

इस अवसर पर रोटेरियन श्री शुक्ला, एचडीएफसी बैंक के श्री अभिषेक व उनके साथी, पूर्व छात्र एवं मंडी अध्यक्ष तथा समाजसेवी इंद्रेश चंडालिया, संस्कार वैली स्कूल के संचालक असलम पठान ,सैलाना पब्लिक स्कूल के निखिल मिश्रा, साकार अकादमी के पुखरान एवं विश्वास सर ,एकलव्य मॉडल स्कूल सैलाना के उपप्राचार्य श्री भाटी उपस्थित रहे। रक्तदान शिविर में महाविद्यालय एवं एकलव्य स्कूल स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा। ब्लड बैंक से मीनाक्षी शर्मा एवं श्री यादव ने पूरी रक्त संग्रहण प्रक्रिया का संचालन किया। कार्यक्रम की रूपरेखा डॉ सौरभ ई लाल एवं विशेष सहयोग डॉक्टर अशोक रावत एवं समस्त महाविद्यालय परिवार का रहा। कार्यक्रम के अंत में आभार डॉक्टर आर पी पाटीदार ने माना।

Author: MP Headlines



