MP Headlines

किसान फार्मर रजिस्ट्री करवाएं

रतलाम 21 नवंबर 2024/ कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने बताया कि प्रदेश में फार्मर रजिस्ट्री का प्रबंधन mpfr.agristack.gov.in पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है। इसका उद्देश्य यह है कि कृषक किसान क्रेडिट कार्ड हेतु आनलाईन आवेदन कर सके एवं नियमानुसार पात्रता होने पर 30 मिनिट में राशि किसानों को प्राप्त हो सके। इसके माध्यम से पीएम किसान योजना हेतु आवेदन भी किया जा सकेगा।

पीएम किसान योजना हेतु फार्मर आईडी को दिसम्बर 2024 से अनिवार्य किया गया है। कृषक स्वयं अथवा पटवारी फार्मर आईडी बनाए जाने की कार्यवाही कर सकते हैं। छूटे हुए पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन भी संबंधित पटवारी द्वारा किया जा सकता है एवं किसान भी उक्त पोर्टल एवं एप के माध्यम से कार्यवाही सुनिश्चित कर सकते हैं। आगामी समय में फार्मर आईडी अन्य योजनाओं में भी अनिवार्य होगी। अतः इसका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार सुनिश्चित कर किसानों की सहभागिता से फार्मर आईडी जनरेट करने की कार्यवाही पूर्ण की जाए।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp