MP Headlines

मनासा मार्ग की काया पलटने की कवायद शुरू, पिपलियामंडी नगर परिषद का निर्णय

नगर परिषद्

मन्दसौर। पिपलियामंडी नगर परिषद अपने जनहितैषी कार्यों से अक्सर चर्चा में बनी रहती है। अब परिषद ने एक ओर जनहितकारी योजना के क्रियान्वयन को लेकर प्रस्ताव पारित किया है। इसके मूर्तरूप लेने के पश्चात नगर का नक्शा ही बदल जायेगा औऱ नगर परिषद के इस जनकल्याणकारी कार्य को सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। जिसे जनता सदैव याद रखेगी।

नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमति इंदिरा सुनील देवरिया की अध्यक्षता में आज आयोजित साधारण बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा उपरांत निर्णय लिए गए। इसमें मुख्य है, मनासा रोड की सुध ली जाकर उसे सुव्यवस्थित किया जाना। स्थानीय गांधी चौराहा से कृषि उपज मंडी तक करीबन एक किलोमीटर लंबे इस मार्ग के कायाकल्प हेतु परिषद गम्भीरता से प्रयासरत है।

बता दें कि वैसे तो उक्त रोड लगभग 50 फीट चौड़ा है, लेकिन अतिक्रमण के चलते वाहन चालकों के साथ ही पैदल राहगीरों को आवागमन के दौरान खीझ व झुंझलाहट का सामना करना पड़ता है। इस क्षेत्र में वाहनों के पार्किंग की उचित व्यवस्था नहीं होने से चालक इधर खरीददारी करने आने में भी हिचकने लगे हैं।

उल्लेखनीय है कि गांधी चौराहा से लेकर कृषि उपज मंडी तक मुख्य बाजार होने के कारण प्रातः से लेकर देर रात तक इस क्षेत्र में भीड़भाड़ देखी जा सकती है। नगर का ह्रदय स्थल कहे जाने वाले मनासा मार्ग से होकर कईं ग्रामीण प्रतिदिन गांव से आते-जाते हैं। मंडी होने की वजह से किसानों का उपज लेकर आना-जाना लगा रहता है। वहीं घनी आबादी वाला टीलाखेड़ा एरिया भी यहीं स्थित होने से इस मार्ग पर हमेशा यातायात का दबाव बना रहता है। लगातार पांव पसारते अतिक्रमण की समस्या के चलते दिन ब दिन व्यवस्था चरमराती चली गई औऱ इस रोड पर लोगों का पैदल चलना भी दूभर हो गया। नगर परिषद द्वारा इसकी सुध ली जाने से आम लोगों को राहत मिलेगी। वहीं वाहन चालक भी बेझिझक आ-जा सकेंगे।

रोशनी से रोशन होंगे डिवाइडर

हालांकि मौजूदा नगर परिषद पिपलियामंडी द्वारा नागरिकों की इस ज्वलंत परेशानी को दृष्टिगत रखते हुए इस मामले में प्रस्ताव पारित कर मनासा मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कर चमन करने की दिशा में ऐतिहासिक पहल प्रारंभ की गई। परिषद के निर्णय के अनुसार इस रोड के दोनों तरफ स्थित नाले को पीछे किया जाकर सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा। इसके अलावा सड़क के बीचोंबीच सालों से बनें डिवाइडर की चौड़ाई अत्यधिक होने से भी मार्ग संकरा हो गया है। इस कारण भी आवागमन में दिक्कतें होती है। लिहाजा इसकी चौड़ाई कम कर इसका व्यवस्थित निर्माण करने, डिवाइडर पर आकर्षक विद्युत सज्जा करने और पौधे रोपे जाने पर भी चर्चा हुई। इसी प्रकार बैठक में महू-नीमच मार्ग चौपाटी से नवीन ब्रिज तक मनमोहक डिवाइडर बनाने व उसके बीच भी विद्युत की सजावट करने का निर्णय हुआ। उक्त कार्य पूर्ण होने के पश्चात नगर के डिवाइडर रोशनी से जगमग हो उठेंगे।

सम्मेलन में ये रहे उपस्थित

बैठक में कुल 7 बिंदुओं को सम्मिलित किया गया। जो चर्चा के बाद सर्वसम्मति से पारित हो गए। बैठक में अध्यक्ष श्रीमति देवरिया के साथ ही उपाध्यक्ष भारत सिंह सोनगरा, पार्षदगण कमल गुर्जर, श्रवण चौहान, श्रीमति संतोष गोवर्धन योगी, श्रीमति चेतना मुकेश पोरवाल, बलराम सोलंकी, श्रीमति माया भूपेंद्र महावर, श्रीमति धापू बाई अशोक कोहली, बाबू भाई मंसूरी, श्रीमति संगीता संजय धनोतिया, सरफराज मेव, श्रीमति वंदना कमल तिवारी, ललित कसेरा, मुख्य नगर परिषद अधिकारी प्रवीण सेन, लेखपाल महावीर जैन, राजस्व प्रभारी सुनील साहू आदि उपस्थित थे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *