MP Headlines

भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार: नीमच में पार्षद पति रिश्वत लेते गिरफ्तार,

नीमच। नीमच में नगर निगम क्षेत्र में शोरूम निर्माण के दौरान mos का उल्लंघन करने की ऐवज में रिश्वत लेने वाले पार्षद पति को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक महानिदेशक लोकायुक्त श्री जयदीप प्रसाद के निर्देशन में, श्री अनिल विश्वकर्मा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त के आदेशानुसार डी एस पी सुनील तालान एवं राजेश पाठक उप पुलिस अधीक्षक की लोकायुक्त टीम ने शनिवार को नकुल जैन पिता नन्द कुमार जैन, 106 राजस्व कालोनी नीमच से 1,25,000 रूपये नगद राशि की रिश्वत लेते हुए पार्षद पति साबिर मसूदी को रंगे हाथ पकड़ा।

यह रिश्वत शोरूम निर्माण में MOS का उल्लंघन में कार्यवाही नहीं करने के एवज में मांगी थी। यह राशि साबिर मसूदी ने अपनी पार्षद पत्नी रानी बी मसूदी के नाम पर मांगी गई थीं । पार्षद की सहमति भी इसमें थी। आज जैसे ही साबिर मसूदी ने रिश्वत की राशि ली, लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया।

साबिर मसूदी एवं पार्षद रानी बी मसूदी के विरुद्ध धारा 7, भ्र्ष्टाचार निवारण अधिनियम 1988(संसोधन 2018 )के अधीन प्रकरण दर्ज क़र विवेचना मै लिया गया। कार्यवाही जारी है। प्रधान आरक्षक हितेश लालावत, आरक्षक इसरार, श्याम शर्मा, उमेश जाटव, संदीप कदम सहित 10 सदस्यों की टीम ने भाग लिया।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *