MP Headlines

दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ

कबड्डी

सैलाना। मध्यप्रदेश राजस्थान के चार जिलों की टीमों के बीच होने वाले दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि  जनपद पंचायत अध्यक्ष कैलाशिबाई चारेल, विशेष अतिथि अनुविभागीय अधिकारी मनीष जैन एवं व्यापारी संघ अध्यक्ष इंद्रेश चंडालिया, अजाक जिला अध्यक्ष ध्रुव निनामा के आतिथ्य में हुआ।

इस अवसर पर आयोजक एवं निर्णायक समिति के सांवरियां निनामा, आनंद मईडा, विकास डोडियार, पिंटू निनामा, गौरव मईडा, बहादुर निनामा, दयाराम खराड़ी ने अतिथियों को पुष्पमाला से स्वागत किया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कैलाशिबाई चारेल ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए आयोजकों को क्षेत्र में  इस तरह के आयोजन करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। विशेष अतिथि मनीष जैन ने खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ खेलने और खेल में आगे बढ़ने की बात की साथ ही कहा कि खेलो से शारीरिक और मानसिक विकास होता हे युवाओ ज्यादा खेलो से जुड कर रहना चाहिए, इंद्रेश चंडालिया ने भी इस अवसर अपने विचार रखे।

मध्यप्रदेश , राजस्थान के उज्जैन, रतलाम , बांसवाड़ा, ओर प्रतापगढ़ के चार जिलों की 32  टीमें इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत प्रतिनिधि चंदू मईडा, जन अभियान परिषद के रतन चरपोटा कबड्डी के प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रशिक्षक महेंद्र देवड़ा ,सामाजिक कार्यकर्ता पीरूलाल निनामा के मार्गदर्शन में हो रहे आयोजन में प्रथम पुरस्कार 11 हजार द्वितीय पुरस्कार 5500 , तृतीय स्थान पाने वाले को 2100 रुपए इनाम स्वरूप दिए जाएंगे।
MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp