सैलाना। पीएम श्री शासकीय एकीकृत कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सैलाना में एनसीसी स्थापना दिवस 21 म.प्र.बटालियन एनसीसी रतलाम के कमान अधिकारी कर्नल संदीप अहलावत के निर्देशानुसार एवं सूबेदार मेजर जयपाल सिंह के मार्गदर्शन में बड़े जोश एवं हर्ष उल्लास से मनाया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती सुनीता छजलानी एवं सैलाना विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री नारायण उपाध्याय की उपस्थिति में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय की एनसीसी कैडेट द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर द्वीप प्रचलित कर की गई।

ऋषिका राठौर, रितिका पाटीदार एवं मुस्कान राव द्वारा एकल नृत्य एवं वैष्णवी कसेरा, जया बैरागी ,किरण डिंडोर, रिया राठौर द्वारा समूह नृत्य तथा राधा भाभर, सुशीला मकवाना, पूजा देवड़ा, पायल चारेल, सुशीला बामनिया एवं सविता निनामा द्वारा आदिवासी नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी गई पूनम शुक्ला द्वारा एकल
गान प्रस्तुत किया गया एवं अंजलि निनामा द्वारा देशभक्ति पर अपने विचार रखें।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए विद्यालय की एनसीसी अधिकारी सेकंड ऑफिसर माया मेहता द्वारा बताया गया की एनसीसी दुनिया का सबसे बड़ा वर्दी धारी युवा संगठन है ,जिसका लक्ष्य युवाओं में चरित्र निर्माण ,अनुशासन धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण, साहस एवं सेवा भाव जगा कर उनका सर्वांगीण विकास करना जिससे वह आगे चलकर एक अच्छा नागरिक बन सके। एनसीसी एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो कैडेट्स की प्रतिभा को निखारने का काम करता है।
कार्यक्रम उपरांत कैडेट्स एवं विद्यालय परिवार द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया । वर्ष 2023-24 में एनसीसी ए सर्टिफिकेट परीक्षा पास करने वाली 45 छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। छात्राओं द्वारा स्वच्छता की शपथ ली गई एवं जल स्रोत की सफाई की गई। खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जिसमें दौड़ एवं रस्सी कूद करवाया गया।
कार्यक्रम में श्रीरामलाल मुनिया, श्रीमतीशशि सारस्वत,श्रीमती भुवनेश्वरी सोलंकी,श्री अनुराग शर्मा,श्री मुकेश शाक्य,श्रीमतीसंजू बाला कुमावत,श्रीमति नम्रता राठौर ,श्रीगौरव तिवारी,श्रीमती संगीता चौधरी ,श्रीमतीगुरप्रीत कौर, श्रीमतीश्रद्धा जोशी एवं पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। पूरा कार्यक्रम सीनियर कैडेट लक्ष्मी पारगी की व्यवस्था में हुआ। कार्यक्रम का समापन एनसीसी गान के साथ किया गया।

Author: MP Headlines



