MP Headlines

सैलाना में आचार्य श्री नयचंद्र सागर जी महाराज एवं साध्वी अमिपूर्णा श्रीजी म.सा. आदि ठाणा का भव्य मंगल प्रवेश हुआ

सैलाना। सैलाना की धन्य धरा पर तीन दिवसीय तप पाराणा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें रविवार को आचार्य श्री नयचंद्र सागर जी महाराज एवं साध्वी अमिपूर्णा श्रीजी म.सा. आदि ठाणा का भव्य मंगल प्रवेश हुआ। परम पूज्य आचार्य गुरु भगवत शिवगढ़ से उग्र विहार करते हुए रविवार को सुबह सैलाना पंहुचे। जहां गुरु भगवंत के आगमन पर सकल जैन श्री संघ का चल समारोह कसेरा धर्मशाला से नगर के मुख्य मार्ग से होता हुआ जैन मदिर पहुंचा।

स्थानीय जैन मंदिर में पूज्य गुरुदेव ने  धर्म प्रभावना देते हुए कहा कि जो समय,रात्रि बीत जाती है वह लौटकर वापस नही आती, यही स्थिति धर्म और अधर्म की है। जो समय अधर्म में बीत गया वह उसके लिए निरर्थक है वह उस समय को लाखों रुपये खर्च कर वापस नही पा सकता है। उसका कोई मूल्य नही है। लेकिन जो समय आपके हाथों में है उसे सार्थक बनाने का प्रयास आप अवश्य कर सकते हो।पूज्य गुरुदेव ने कहा कि जब जब श्रावक संसार के कार्यों से निवृत जो जाए उस वक्त को प्रमाद में नही बीताते आराधना में लगाये जिससे धर्म की नैय्या पार लग सके। कसेरा धर्मशाला में आयोजित नवकारसी का धर्म लाभ सकल जैन श्री संघ ने लिया।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp