सैलाना। विधायक कमलेश्वर डोडियार ने हरि सब्जी के निलामी को लेकर एक पत्र प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास विभाग संजय शुक्ल, एम शेलवेंद्रम सचिव किसान कल्याण तथा क्रषि विकास विभाग एवं आयुक्त सह प्रबंधन संचालक राज्य क्रषि विपणन मंडी बोर्ड भोपाल, आयुक्त संजय गुप्ता उज्जैन तथा कलेक्टर राजेश बाथम को पत्र लिखा जिसमें सैलाना में आधी रात को हो रही सब्जी की निलामी व आढ़तियों द्वारा अवैध कमीशन लेने की समस्या बताई गई है। अवैध वसूली करने वाले दोषियो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
विधायक डोडियार ने अपने पत्र मे लिखा कि नगर में बस स्टेण्ड के पास संचालित सब्जी मंडी में व्याप्त समस्याओं से ग्रसित है। यहा आढ़तियों द्वारा किसानों से 08 प्रतिशत कमीशन अवैध रूप से लिया जाता है। आधी रात को रतलाम की सब्जियों को सैलाना सब्जी मंडी में विक्रय किये जाने से सैलाना विधानसभा क्षेत्र के किसानों की सब्जियों का विक्रय नहीं हो पाता है। जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। इस हरि सब्जी की मंडी में रात 2:30 बजे से 4: बजे के बीच रतलाम शहर की पुरानी बासी सब्जियों को सस्ते दर पर आढ़तियों द्वारा 08 प्रतिशत कमीशन लेकर निलाम कराया जाता है। जिसके कारण सैलाना क्षेत्र के किसान दूरदराज से उक्त सब्जी मंडी में जब प्रातः 04 बजे से 05 के बीच में जब अपनी ताजी सब्जियां विक्रय करने हेतु लाते है तो उनकी सब्जियां विक्रय नहीं हो पाती है। और तो ओर उनसे भी स्वयंभू आढ़तियों द्वारा 08 प्रतिशत कमीशन बिना किसी नियम प्रावधान के अवैध रूप से वसूल किया जाता है। इस सब्जी मंडी में 15-20 आढ़तिये बिना किसी लाईसेंस के अवैध रूप से सब्जी विक्रय करवाते और किसानों से 08 प्रतिशत का कमीशन अवैध रूप से वसूल करते है साथ ही 05 से 10 किलो सब्जियां भी मुफ्त में किसानों से ले लेते है। यह किसानों से ठगी करने का काम की सालो से कर रहे है।
इधर सैलाना कृषि उपज मंडी में सब्जियों को कय-विक्रय हेतु कोई अनुमति स्थानीय मंडी सचिव द्वारा प्रदान नहीं की गई है, और मंडी प्रांगण में सब्जियों का कय-विक्रय नहीं किया जाता है। इस कारण किसानों को उनकी सब्जियों का उचित मूल्य भी प्राप्त नहीं हो पा रहा है और आढ़तियां बिना किसी नियम प्रक्रिया के सब्जी के क्रय-विक्रय में अनुचित लाभ प्राप्त कर रहे है। इस लिये सैलाना विधानसभा क्षेत्र में कृषि उपज मंडी प्रागंण सैलाना में ही सब्जियों का क्रय-विक्रय नियम अनुसार कराया जाये जिससे किसानो को नुकसान न हो। और इन गेर लायसेंस धारी आढ़तियों को तत्काल बंद कर वैधानिक कार्रवाई करे जिससे राजस्व हानि न हो।

Author: MP Headlines



