रतलाम । 26 नवंबर 2024 को कार्यालय सामाजिक वानिकी वृत्त, रतलाम में संविधान दिवस के अवसर पर कार्यालय में उपस्थित कार्यपालिक एवं लिपिकीय कर्मचारियों द्वारा संविधान दिवस मनाया गया। भारत के संविधान में दिये गये उद्देश्यों को याद किया एवं संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हुए शपथ ली गई।
इस अवसर पर कार्यपालिक स्टाॅफ वन विस्तार अधिकारी विष्णुलाल पाटीदार, वनपाल दिनेशचन्द्र कौशल, गोपाल बारोड़, चिन्मय मिस्त्री, वनरक्षक भगवतीलाल औसारी, गोपाल रावत, घनश्याम महावर आदि अन्य वनरक्षक साथ ही कार्यालयीन स्टाॅफ प्रभारी मुख्य लिपिक गजानन बोदड़े, स.ग्रे.-3, अजय मालवीय, ज्योति डामोर, कम्प्यूटर आपरेटर हरिराम परमार, महेश परमार, भृत्यगण कृष्णकांत बलसौरे, राजेश शर्मा, अर्जून भारती, मोहनबाई, शारदाबाई आदि उपस्थित रहें।

Author: MP Headlines



