सैलाना। सैलाना नगर के पाटीदार समाज से वयोवृद्ध स्वर्गीय नन्दी बाई ओरा की स्मृति में समाज हितार्थ के तहत गौशाला एवं सामाजिक संस्थाओं को दान प्रदान किया गया।
सामाजिक रीति रिवाजों के साथ साथ अपने परिजनों की स्मृति में कुछ यादों को संजोए रखने के साथ समाज उत्थान के लिए भी सैलाना में पाटीदार समाज के ओरा परिवार ने स्वर्गीय श्रीमती नन्दी बाई ओरा की स्मृति में आयोजित पगड़ी रस्म में परिवारजन ऊॅकारलाल, शान्तिलाल, तथा पोत्र एडवोकेट हिम्मत, विशाल द्वारा नन्दीबाई की स्मृति में सैलाना पाटीदार समाज धर्मशाला के लिए 2100 प्लेट एवं 4200 कटोरीया, 5100 रु सैलाना गौशाला में टिन शेड के लिए, 5100 रु पाटीदार समाज नोबल इंटरनेशनल स्कूल रतलाम में कन्या भोज के लिए, 5100 रु सामूहिक विवाह समिति बड़ायला माताजी, 2100 रु अखिल विश्व गायत्री परिवार शाखा सैलाना, 5100 रू शांतिवन जिर्णोद्धार समिति सैलाना एवं 2100 रु राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर्यावरण एक थेला व एक थाली अभियान गतिविधि हेतु आयोजित हरिहत प्रयागराज कुंभ मेला में दी गई। दान प्राप्त करने वाली संस्थाओं ने ओरा परिवार के इस अनुकरणीय कार्य पर आभार प्रकट करते हुए आभार व्यक्त किया।

Author: MP Headlines



