सैलाना। जिला पुलिस विभाग द्वारा सैलाना नगर में निशुल्क कोचिंग क्लासेस का गुरुवार को शुभारंभ जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा किया गया, प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए रतलाम पुलिस की एक अभिनव पहल पर विद्यार्थियों के लिए निशुल्क कोचिंग पुलिस विभाग संचालित करेगा। इसकी शुरुआत गुरुवार को निशुल्क कोचिंग सेंटर का शुभारंभ रतलाम एसपी अमित कुमार के आतिथ्य में हुआ।
एसपी अमित कुमार ने विद्यार्थियों को टिप्स देते हुए पुलिस अधीक्षक ने विद्यार्थियों से चर्चा में कहा कि दरअसल पुलिस को अपने कार्यों के अतिरिक्त सामाजिक जिम्मेदारी भी निभानी चाहिए, इसी सोंच के दृष्टिगत हमने स्थानीय व ग्रामीण अंचल के विद्यार्थियों के लिए इस कोंचिग क्लासेस को पर फोकस किया है।

जिला पुलिस द्वारा अनेको जगह अलग-अलग निशुल्क कोचिंग सेंटर खोलेगा। पुलिस द्वारा डीजीपी के निर्देश पर पुलिसिंग कम्युनिटिंग के तहत यह फ्री क्लास संचालित की जाएगी। इसी के तहत फ्री कोचिंग क्लास की सबसे पहले शुरुआत सैलाना के जनपद पंचायत सभागृह से की गई, यह प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक कोचिंग लगेगी। इस कोचिंग क्लासेस में विषय विशेषज्ञ के साथ पुलिस अधिकारी भी पढ़ाएंगे। समय समय पर एसपी खुद विद्यार्थियों के बीच जाकर उन्हें टिप्स देंगे।
विद्यार्थी फ्री कोचिंग क्लासेस में आगामी प्रतियोगी परीक्षाओ जैसे एम पी. पी एस सी (प्री-एग्जाम), पुलिस आरक्षक, सब इंस्पेक्टर, संविदा शिक्षक, पटवारी, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर आदि विभागों में भर्ती की तैयारी कर सकेंगे। सैलाना में कोचिंग सेंटर के शुभारंभ अवसर पर ए एस पी राकेश खाखा, सैलाना एस डी ओपी नीलम बघेल थाना प्रभारी पृथ्वी सिंह खलाटे व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रेश चंडालिया विधायक प्रतिनिधि शिवा गहलोत पत्रकारगण सहित अधिकारी,पुलिसकर्मी व विद्यार्थी उपस्थित थे।
क्यों चुना सैलाना
एसपी कुमार के अनुसार जिले के विद्यार्थियों के लिए फ्री कोचिंग क्लासेस लगाई जाएगी। देखने में आया कि खासकर सैलाना, बाजना, रावटी क्षेत्रों में ड्रॉप आउट बच्चों की संख्या ज्यादा है। ड्रॉप आउट के बाद भी विद्यार्थी आगामी परीक्षाओं के लिए ध्यान नहीं देते। ऐसे में पुलिसिंग कम्युनिटिंग के तहत फ्री क्लासेस संचालित की जाएगी। आज इसकी शुरुआत सैलाना से की गई।

Author: MP Headlines



