रतलाम 29 नवंबर 2024/ प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह 1 दिसंबर को रतलाम आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्री सिंह 1 दिसंबर को रात्रि 1:45 बजे रतलाम आकर रात्रि विश्राम करेंगे। वे 1 दिसंबर को प्रात 11:30 बजे रतलाम के विधायक सभागृह में प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे इसी दिन दोपहर 1:30 बजे रतलाम से जावरा, ताल, आलोट होते हुए नलखेड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे।