सैलाना। रतलाम जिले के सैलाना नगर के बोदिना रोड स्थित जर्जर हो चुके पुलिस कर्मियों के क्वार्टरों का निरीक्षण जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने किया। बतादें की गुरुवार को एसपी अमित कुमार ने देर शाम बोदीना मार्ग स्थित पुलिस कर्मियों के क्वार्टरों का निरीक्षण कर जर्जर हो चुके क्वार्टर शीघ्र रिपेयरिंग की बात कही। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि सैलाना के पुलिस आवास वाकई काफी जर्जर हो चुके हैं। इनमें रिपेयरिंग की आवश्यकता है। जल्दी ही सारे पुलिस आवास व्यवस्थित रिपेयरिंग कराए जाएंगे एवं वायर फेंसिंग भी व्यवस्थित कराई जाएगी।
पुलिस महकमे के छोटे से छोटे कर्मचारियों की समस्या के लिए हम सजग हैं। पुलिस अधीक्षक ने एक अन्य सवाल के जवाब में मीडिया कर्मियों से यह भी कहा कि क्षेत्र में कहीं भी पुलिस बल की कमी का बहाना बनाकर हमारे कर्तव्य से हम नहीं मुकरेंगे। सैलाना के दोनों हाट बाजारों पर लगातार पुलिस की निगाह है एवं लगातार हमारी पेट्रोलिंग भी जारी है। कहीं कोई कमी हो तो उसे भी सुधारवाएंगे। इसी दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, एसडीओपी निलम बघेल, थाना प्रभारी पृथ्वीराज पत्रकार संतोष धभाई, नितेश राठौड़, कृष्णकांत मालवीय, कृष्णा राठौर आदि उपस्थित थे।