सैलाना। सैलाना विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक कमलेश्वर डोडियार ने शासकीय महाविद्यालय सैलाना में विद्यार्थियों के लिए साइकिल स्टैंड और विद्यावन के लिए तार फेंसिंग हेतु शासन को पत्र लिखा है।
विधायक ने पत्र के माध्यम से शासन के संज्ञान में यह बात लाई है कि शासकीय महाविद्यालय सैलाना में विद्यार्थी हित में साइकिल स्टैंड और विद्यावन के लिए तार फेंसिंग हेतु कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण संभाग रतलाम द्वारा शासन को साइकिल स्टैंड हेतु 10. 96 लाख विद्यावन तार फेंसिंग हेतु 1.02 लाख रुपए की राशि की स्वीकृति हेतु प्राक्कलन भेजा गया है, परंतु अभी तक स्वीकृत नहीं आई है। जबकि इस हेतु 13.27 लाख रुपए की राशि निर्माण एजेंसी पीआईयू रतलाम के पास पूर्व से ही जमा है। विधायक श्री डोडियार ने शासन से शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने की मांग की है जिससे कि जनहित में कार्य कराया जा सके।