MP Headlines

वर्ष 2024 में 2024 मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान करेगा चेतन्य काश्यप फाउंडेशन

  • मंत्री श्री काश्यप ने की तैयारियों की समीक्षा
  • रविवार को होगा प्रतिभा सम्मान समारोह

रतलाम। चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा 1 दिसंबर, रविवार को आयोजित होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में है। शुक्रवार को फाउंडेशन अध्यक्ष एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजन समिति की बैठक ली। इसमें समारोह की तैयारियों की समीक्षा की गई। समारोह में इस वर्ष 2024 में 2024 मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान होगा।

आयोजन समिति की बैठक में बताया गया कि विधायक सभागृह, बरबड़ में 1 दिसंबर को प्रातः 11:15 बजे से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। इसमें 10 काउण्टर लगेंगे,जिनके माध्यम से 10वीं एवं 12वीं की सीबीएसई एवं एमपी बोर्ड परिक्षाओं में 75% से अधिक अंक लाने वाले मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा। प्रतिभा सम्मान समारोह की सूचना समस्त स्कूलों को भेज दी गई है। स्कूलों को मेधावी विद्यार्थियों हेतु पुरस्कार के कूपन एवं अभिभावकों के आमंत्रण पत्र भी भेज दिए गए है। विद्यार्थी स्कूल से कूपन प्राप्त कर समारोह में सम्मिलित हो और अभिभावकगण भी विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन हेतु समारोह में अधिक से अधिक उपस्थिति दर्ज कराएं।

मंत्री श्री काश्यप ने बैठक में कहा कि यह समारोह वर्ष 2014 से आयोजित हो रहा है। इसमें इस वर्ष संयोग से 2024 में 2024 मेधावी विद्यार्थी सम्मानित होना ख़ुशी की बात है  है। समारोह में प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह मुख्य अतिथि रहेंगे। अध्यक्षता जिला प्रभारी मंत्री विजय शाह द्वारा की जाएगी। सांसद अनिता चौहान, महापौर प्रहलाद पटेल एवं भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। आयोजन समिति की बैठक में सलाहकार पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, निर्मल लुनिया, सदस्य महेन्द्र नाहर, मनोज शर्मा, मुकेश सोनी एवं आनन्द जैन आदि उपस्थित रहे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

ADD MP01 P17102024
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *