MP Headlines

अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध खनिज, राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्‍त टीम द्वारा कार्यवाही निरंतर जारी

नर्मदापुरम। जिला खनिज अधिकारी नर्मदापुरम ने बताया कि कलेक्टर नर्मदापुरम से प्राप्त निर्देश के पालन में अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध खनिज, राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए 11 वाहन जप्त किये गये हैं।

खनिज  विभाग द्वारा 25 नवम्‍बर को 01 ट्रेक्टर ट्राली, 27 नवम्‍बर को ग्राम डोंगरवाड़ा एवं बरण्डुआ से 03 ट्रेक्टर ट्राली, 28 नवम्‍बर को डम्पर क्रमांक-RJ17GB0534, RJ17GC8041 एवं RJ17GB0603 एवं 01 ट्रेक्टर ट्राली, 29 नवम्‍बर को ग्राम सोनतलाई से 01 ट्रेक्टर एवं दिनांक 30 नवम्‍बर को रेत खनिज का ओवरलोड पाये जाने पर डम्पर क्रमांक-RJ17GB1186 तथा MP04ZQ6299 को जप्त कर आर.टी.ओ. कार्यालय परिसर एवं थाना देहात नर्मदापुरम की अभिरक्षा में सुरक्षार्थ रखा गया है। उक्त कार्यवाही में खनि अधिकारी श्री दिवेश मरकाम, खनि निरीक्षक नर्मदापुरम पिंकी चौहान, खनिज सिपाही हेमन्त राज तथा होमगार्ड बल उपस्थित रहा।

उक्त जप्त वाहनों के विरूद्ध मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत कार्यवाही की जा रही है।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp