सैलाना। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों को लेकर पुलिस विभाग द्वारा शुरू की गई निःशुल्क कोचिंग क्लासेस में आज पुलिस अधीक्षक अमित कुमार पहुंचे।
सैलाना जनपद पंचायत में चल रही कोचिंग क्लास में एसपी अमित कुमार शिक्षक की भूमिका में नजर आए उपस्थित छात्र प्रतियोगियों में पुलिस,पटवारी,पीएससी सहित अन्य विषयों पर चर्चा कर सीधे सामने लगे बोर्ड पर लिखित व्यवस्था के साथ छात्रों को पढ़ाया।अपने सामने पुलिस अधीक्षक के पढ़ाने के तरीके से छात्र भी प्रभावित हो रहे थे। उल्लेखनीय हे कि जिले में जब निःशुल्क कोचिंग की शुरुआत की थी तब एसपी अमित कुमार ने स्वयं भी कोचिंग लेकर पढ़ाने आने की बात कही थी वादे के अनुसार आज बच्चों के बीच पढ़ाई भी करवा दी।

Author: MP Headlines



