सैलाना। रतलाम जिले में आयोजित आदिवासी परिवार चिंतन शिविर में शामिल होने आ रहे राजस्थान के सांसद कल शाम दुर्घटना के शिकार हो गए। राजस्थान के सांसद की कार 10 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसा एक बाइक सवार को बचाने के दौरान हुआ। इसमें बाइक सवार घायल हुआ है। सांसद सुरक्षित है। उन्होंने खुद वीडियो जारी कर कहा आप सबकी दुआओं से आज बडा हादसा होते टला है। किसी प्रकार की कोई चिंता नहीं है।

हादसा रतलाम जिले के सरवन थाना क्षेत्र में रविवार शाम करीब 4 बजे हुआ। राजस्थान के बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय आदिवासी पार्टी के सांसद राजकुमार रोत अपनी स्कॉर्पियों में सवार होकर यहां से गुजर रहे थे। तभी बाईक सवार को बचाने में यह हादसा घटित हो गया। सांसद घायल बाइक सवार युवक को दूसरी गाडी में रतलाम लाए, जहां उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।
उल्लेखनीय है कि रतलाम के शिवगढ़ के गांव खेरखूटा में आदिवासी चिंतन शिविर कार्यक्रम आयोजित हो रहा था जिसमें शामिल होने के लिए बांसवाडा सांसद राजकुमार रोत आ रहे थे। उनकी कार में ड्राइवर और गनमैन मौजूद थे। राजस्थान बॉर्डर पार कर बांसवाडा रोड पर स्थित गांव कुंडा के पास हादसा हुआ। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड लग गई।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही सरवन थाना प्रभारी रंजीत सिंगार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। क्रेन के माध्यम से खाई से कार को निकाला गया। सांसद और घायल युवक को दूसरी गाडी में शिफ्ट कर रतलाम के मेडिकल कॉलेज भेजा गया। घायल युवक पंकज पिता प्रभुलाल मईडा निवासी ग्राम बावडीखेडा का रहने वाला है।
जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि एवं जायस नेता चंदू मेईडा ने बताया रतलाम के शिवगढ के खेरखूटा गांव में आदिवासी परिवार चिंतन शिविर था। इसी में शामिल होने सांसद राजकुमार रोत आ रहे थे, लेकिन वे कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। कार्यक्रम में राजस्थान के आसपुर से बीएपी विधायक उमेश डामोर शामिल हुए।
सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने बताया सासंद की कार खाई में गिरी है। वह सुरक्षित हैं। भारतीय आदिवासी पार्टी के रतलाम शहर अध्यक्ष छगनलाल मीणा ने बताया, सांसद राजकुमार रोत रात 8:05 रतलाम से दिल्ली के लिए ट्रेन से रवाना हो गए।

Author: MP Headlines



