सैलाना। रतलाम जिले की सैलाना मे एचडीएफसी बैंक शाखा द्वारा नगर में तीसरा ब्लड डोनेशन कैंप रखा गया। इस प्रकार के शिविर शाखा द्वारा जिले के अतिरिक्त सभी बैंकों में लगाए जा रहे हैं। शिविर में विशेष रूप से उपस्थित एचडीएफसी बैंक के ब्रांच ऑपरेशन मनीष पंवार, नवीन शर्मा ने बताया कि इंसान के जीवन में ब्लड का बहुत महत्व है यही कारण हे कि बैंक प्रबंधन इस रक्तदान महादान में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभा रहा है। हमारे इस अभियान को आम जन और युवाओं से बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है।
रक्तदान शिविर कार्यक्रम में व्यापारी एसोसिएशन अध्यक्ष इंद्रेश चंडालिया, मंडी सचिव आर वसुनिया ने भी अपनी भागीदारी दी। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक अभिषेक भट्ट, देव परमार, मुदस्सर शेख, राजेश्वरी सोनी के सहयोग से ब्लड बैंक यूनिट के
सुनील कुमावत, संतोष सक्सेना, दीप उज्वल, मीनाक्षी शर्मा,
गोवर्धन बघेल, दीपक छपरी ने अपनी सेवाएं दी।

Author: MP Headlines



