विधायक डोडियार ने स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त व प्रमुख सचिव को पत्र लिखा
सैलाना। सैलाना विधानसभा क्षेत्र के विधायक कमलेश्वर डोडियार द्वारा सैलाना विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सैलाना में व्याप्त अव्यवस्थाओं एवं चिकित्सकों की कमी को दूर करने उक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सैलाना की तत्काल मरम्मत एवं पुताई कराई जाये। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सैलाना में कई प्रकार की समस्याएं बनी हुई है जिसमें प्रमुख रूप से महिला चिकित्सक डॉक्टर की कमी है एवं बाय केमेस्ट्री मशीन तकनीकी रूप से खराब पड़ी हुई है जिसके कारण हार्ट, लीवर, किडनी आदि की जांच सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सैलाना में आये हुये मरीजों की जांच नहीं हो पा रही है।
उक्त आशय का एक पत्र विधायक कमलेश्वर डोडियार ने स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त व प्रमुख सचिव को पत्र लिखा। पत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सैलाना में जीवन रक्षक दवाईयां एवं इंजेक्शन मौजूद नहीं है, टीटनेंश का इंजेक्शन विगत 06 माह से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सैलाना में मौजूद नहीं है। इसी प्रकार से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सैलाना में पोर्टेबल एक्स-रे मशीन है जिसके कारण कमर, पेट आदि के एक्स-रे नहीं हो पारहे है व अस्पताल को एक्स-रे फिल्म भी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है।
इसी प्रकार से महिलाओं के प्रसव हेतु जो टेबल उपयोग की जाती है वह अत्यंत पुरानी एवं छोटी है जिसके कारण प्रसव करने वाली महिलाओं के साथ कभी भी कोई अन्होनी घटना घटित हो सकती है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सैलाना का प्लास्टर कई जगह से उखड़ रहा है एवं छत के सरिये बाहर निकल आये है कभी भी प्लास्टर का टुकडा गिरने से मृत्यु भी हो सकती है।
उक्त विषयांतर्गत प्रकरण में संज्ञान लेते हुये तत्काल प्रभाव से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सैलाना में व्याप्त अव्यवस्थाओं को दूर किये जाने के आदेश जारी करते हुये जरूरी जीवन रक्षक दवाईयां, इंजेक्शन तथा बाय केमेस्ट्री मशीन की तकनीकी खराबी को ठीक कराई जाकर सैलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रिपेरिंग एवं पुताई कराये जाने के आदेश अनिवार्य रूप से जारी किये जाये।

Author: MP Headlines



