सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में पदस्थ एक एसडीएम के आईपीएस बेटे हर्षवर्धन सिंह की रविवार शाम सड़क हादसे में मौत हो गई। एसडीएम अखिलेश सिंह के बेटे का प्रशिक्षण हाल ही में पूरा हुआ था। उनकी पहली पोस्टिंग कर्नाटक के हासन में हुई थी, जहां ज्वाइनिंग के लिए ही वो कार से जा रहे थे, लेकिन रास्ते में कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से उनकी मौत हो गई।
2023 बैच के आईपीएस थे हर्षवर्धन
बताया जाता है कि सिंगरौली के देवसर में पदस्थ एसडीएम अखिलेश सिंह के बेटे हर्षवर्धन सिंह का संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के माध्यम से आईपीएस के लिए चयन हुआ था। वे 2023 बैच के आईपीएस रहे। हाल ही में उनकी चार सप्ताह की ट्रेनिंग पूरी हुई थी। उन्हें पहली पोस्टिंग बतौर एडीशनल एसपी, कर्नाटका के हासन जिले में मिल रही थी।
कार का टायर फटने से हुई दुर्घटना
इसी दौरान रास्ते में हासन से करीब 45 किलोमीटर पहले उनकी कार का टायर बर्स्ट हो गया और वो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में घटनास्थल पर ही युवा आईपीएस हर्षवर्धन की मौत हो गई।
रीवा में रहता है परिवार
घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम अखिलेश सिंह और परिवार के अन्य सदस्य हासन पहुंच गए। हर्षवर्धन का पोस्टमार्टम कराया जा चुका है। आज सुबह तक उनका शव यहां आने की संभावना है। एसडीएम अखिलेश सिंह का परिवार मूलत: बिहार के सहरसा जिले का रहने वाला है, लेकिन प्रशासनिक सेवा में रहने के चलते वो बीते करीब ढाई दशक से रीवा में रह रहे हैं।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने जताया शोक
सीएम डॉ. मोहन यादव ने एक्स हैंडल पर लिखा- मध्य प्रदेश के जबलपुर निवासी कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के आईपीएस हर्ष बर्धन का ‘कर्नाटक पुलिस अकादमी’ से प्रशिक्षण समाप्त कर हसन जिले में अपनी पहली पोस्टिंग के लिए लौटते समय सड़क दुर्घटना में असामयिक निधन का समाचार अत्यंत ही दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। भारतीय पुलिस सेवा के एक युवा अफसर का इस तरह चले जाना निश्चित ही राष्ट्र के लिए क्षति है।

Author: MP Headlines



