रतलाम। गेटवेल नर्सिंग कॉलेज में कुछ छात्राओं द्वारा फीस जमा नहीं कराई जाने से उनके एग्जाम फॉर्म नर्सिंग कॉलेज प्रबंधन ने नहीं भरे जिससे आज से शुरू होने वाली परीक्षा में वह छात्राएं परीक्षा में नहीं बैठ सकती थी। इसी बात से नाराज होकर छात्राएं मंगलवार की सुबह से कॉलेज के सामने परिसर में ही भूख हड़ताल पर बैठ गईं, छात्राओं का साथ आदिवासी छात्र संगठन के पदाधिकारियों ने दिया। कालेज में भूख हड़ताल पर बैठी छात्राओं की तबियत भी खराब हो गई थीं। जिन्हे साथीयों ने इलाज के लिए चिकित्सालय पहुंचाया था। इन छात्राओं की मांग का निराकरण देर शाम तक नहीं होने पर उनके समर्थन मे सैलाना के विधायक कमलेश्वर डोडीयार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष केशु निनामा, भारत आदिवासी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंदू मैड़ा भी देर शाम को गेटवेल नर्सिंग कालेज पहुंच गए।

देर शाम सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार कॉलेज से ही पैदल छात्राओ को लेकर कलेक्ट्रेट के लिए निकले। कलेक्ट्रेट में विधायक सहित सभी लोग छात्राओं को परीक्षा में बैठाने की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय के बाहर हीं धरने पर बैठ गए। धरने की सूचना पर पहले एसडीएम अनिल भाना पहुचे। उन्होंने विधायक से कार्यालय की सीढ़ियों पर बैठकर चर्चा की, लेकिन विधायक अपनी मांग पर अड़े रहे। मौके पर अपर कलेक्टर शालिनी श्रीवास्तव पहुंची। उन्होंने विधायक से चर्चा कर कहा कि उनकी मांग राज्य शासन स्तर की होने से राज्य शासन को अवगत करा दिया गया, लेकिन विधायक कमलेश्वर डोडीयार सहित उनके समर्थक और छात्राएं मांग पूरी होने तक कलेक्टर कार्यालय मे हीं धरने पर डटे रहने की घोषणा कर जम गए। धरने पर बैठे विधायक कमलेश्वर डोडीयार सहित सभी ने भोजन मंगवा कर वहीं भोजन भी किया।
करीब बारह बजे विधायक कमलेश्वर डोडीयार ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला के ओ एस डी सहित चिकित्सा आयुक्त चिकित्सा शिक्षा तरुण राठी से मोबाईल पर चर्चा की जिसमें बताया गया कि सभी छात्राओं की परीक्षा आफलाइन ली जाएगी। इसके लिए बुधवार की सुबह छात्राओं के परीक्षा फार्म भरवाए जाएंगे। इसके बाद एस डी एम अनिल भाना भी कलेक्टर कार्यालय पहुचे। उन्होंने राज्य सरकार के निर्णय की जानकारी धरना दे रहे विधायक कमलेश्वर डोडीयार सहित सभी लोगो को दी।
परीक्षा में सम्मिलित होने की विशेष अनुमति मिली
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर रतलाम के गेटवेल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल एंड नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं को 4 दिसंबर से परीक्षा में सम्मिलित होने की विशेष रूप से अनुमति दी गई है। कलेक्टर राजेश बाथम ने बताया कि समय पर फॉर्म नहीं भरने के कारण जीएनएम सेकंड ईयर की जनजाति वर्ग की छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पा रही थी, अपनी समस्या के निराकरण के लिए छात्राएं कलेक्ट्रेट आई थी कैबिनेट मंत्री श्री चैतन्य काश्यप द्वारा छात्राओं की परेशानी मुख्यमंत्री डॉ यादव से चर्चा उनके संज्ञान में लाई गई। मुख्यमंत्री द्वारा संवेदनशीलता के साथ चिकित्सा शिक्षा विभाग को निर्देशित किया जाकर छात्राओं की समस्या को तत्काल हल किया गया।
विधायक डोडियार ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया
विधायक डोडियार ने छात्र-छात्राओं की समस्या हल होने पर प्रेस के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, एमएसएमई मंत्री चैतन्य काश्यप को धन्यवाद ज्ञापित किया

Author: MP Headlines



