रतलाम।रतलाम ज़िले में सैलाना विधानसभा के विधायक कमलेश्वर डोडियार ने सैलाना जनपद के अंतर्गत नारायणगढ़ पंचायत के नयापाडा गाँव में लोगों की माँग और मौक़े की समस्या देखते हुए विधायक निधि से 5 लाख रुपए स्वीकृत करवाए। पाँच लाख रुपए की लागत से बनने वाले सड़क का भूमि पूजन विधायक प्रतिनिधि बँटी राणा ने जयस कार्यकर्ताओं के साथ किया।
सैलाना जनपद पंचायत क्षेत्र के नयापाडा गाँव में बनने वाले सड़क का भूमि पूजन करने के दौरान विधायक डोडियार के क्षेत्रीय प्रतिनिधि राणा ने बताया कि सड़क के दोनों ओर स्थित गाँवों में आमजनों को आवाजाही और यातायात में सुविधा होगी। वही बुजुर्गों और महिलाओं के लिए देर सवेर सुरक्षा और सहूलियत भी मिलेगी। भूमि पूजन के दौरान विधायक प्रतिनिधि बँटी राणा, सरपंच जनपद सदस्य प्रतिनिधि नानालाल हारी, पंचायत सचिव भारत मैडा, रोज़गार सहायक वेस्ता भगोरा, मोबालाइजर ललिता भाभर, जयस के कार्यकर्ता उँकार खराडी, गोपाल भाभर, बबलू सिंगाड सहित नारायणगढ़ पंचायत के आमजन उपस्थित रहे।