सैलाना। नगर के वार्ड क्रमांक 2 के पूर्व पार्षद हेमंत जगदीश कुमावत ने अपने पुत्र अनय कुमावत के तीसरे जन्मदिवस को एक प्रेरणादायक तरीके से मनाते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जरूरतमंद मरीजों की मदद के लिए 21 कंबल भेंट किए। यह कार्यक्रम पूर्व विधायक हर्ष विजय गेहलोत के मार्गदर्शन में हुआ।
कुमावत ने भर्ती मरीजों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की, उनका हालचाल पूछा और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने कहा, “सर्दियों के इस मौसम में अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों के लिए कंबल महत्वपूर्ण राहत है। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम समाज के जरूरतमंदों की मदद करें।”
इस मौके पर स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों और कर्मचारियों ने कुमावत के इस प्रयास की सराहना की। कार्यक्रम में डॉ. प्रशांत दवे, कांतिलाल कांग, सुशील मांडोत, विनोद धबाई, लाला कुमावत, बाबू सेठ चंडालिया, मनीष माहेश्वरी, इरफान खान, बीईई कैलाश यादव और अनवर कुरैशी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Author: MP Headlines



