रतलाम। रतलाम जिले के रिंगनोद थाना प्रभारी स्वराज डाबी को मुखबिर से मिली सूचना पर ढोढर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सत्येन्द्र रघुवंशी एवं सउनि राधेश्याम मीणा ने मंगलवार को महू- नीमच फोरलेन के बरखेड़ी फंटा ढोढर पर एक क्रेटा कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर MP 18 सी 8288 को रोककर कार में सवार 3 युवकों से पूछताछ करने और कार की तलाशी लेने पर कार में 3 लाख रुपए की 33 ग्राम MD ड्रग्स बरामद करते हुए तीनों तस्कर ताहिर खां, सोहेब खां और सरदार खां को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने मामले में रिंगनोद थाने पर अपराध क्रमांक 470/2024 धारा- 8/22 NDPS एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से बरामद एमडी ड्रग्स से पुछताछ कर रहीं हैं और न्यायालय से रिमांड मांगा है
ताहिर खां (21) पिता बबलू खां मेवाती निवासी निमरानी थाना बलकवाड़ा जिला खरगोन, सोहेब खां (20) पिता नकीबखां मेवाती निवासी निमरानी थाना बलकवाड़ा जिला खरगोन, सरदार खां (53) पिता काजू खां शेख निवासी खवासा थाना थांदला जिला झाबुआ !
स्मगलरों को पकड़ने में निरीक्षक स्वराज डाबी एवं उनकी टीम के उपनिरीक्षक सत्येन्द्र रघुवंशी, उपनिरीक्षक राजेश मालवीय, सउनि राधेश्याम मीणा, राहुल उपाध्याय, तेज सिंह, नरेन्द्र सिंह जगावत, शोभाराम शर्मा, जितेन्द्र व्यास, राकेश लोहार तथा छत्रपाल की भुमिका रहीं।

Author: MP Headlines



