बंजली हवाई पट्टी पर प्रदर्शन से पहले ही पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस वाहन से ले गए जेल
रतलाम। रतलाम के जिला अस्पताल में डॉक्टर और सैलाना विधायक के बीच विवाद में बुधवार को प्रदर्शन की अनुमति नहीं मिलने के बाद भी बंजली क्षेत्र में प्रदर्शन के लिए एकत्र होने के मामले में जिला प्रशासन ने प्रदर्शन से पहले ही सैलाना के विधायक कमलेश्वर डोडियार को पुलिस ने समर्थकों के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस वाहन व्दारा पुलिस विधायक डोडियार व समर्थकों को लेकर जिला जेल पहुंची।

उल्लेखनीय है कि सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने 11 दिसंबर को महाआंदोलन का ऐलान किया था। जिसमें राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र से भारत आदिवासी पार्टी के विधायक, सांसद और समाजजन के आने का दावा किया था। सुबह 11 बजे से सभी लोग डॉ. अंबेडकर सर्कल की बजाय बंजली क्षेत्र में एकत्र होने लगे थे। जिला प्रशासन ने जब विधायक डोडियार को प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी थी। बुधवार की सुबह 11 बजे सभी बंजली क्षेत्र में एकजुट होने लगे थे।तभी पुलिस ने जिला प्रशासन की ओर से अनुमति बगैर प्रदर्शन करने के मामले में उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया। और गिरफ्तारी की गई है।
महु-नीमच मार्ग पर सातरुंडा में पुलिस जांच और बैरिकेडिंग की वजह से गाड़ियों की रफ्तार सुस्त होने से जाम लगा है। किलोमीटर लम्बे जाम सातरूंडा में आम जनता और एम्बुलेंस वाले मरीज भी परेशान हैं।





ज्ञापन सौपा-
विधायक समर्थकों एवं आदिवासी संगठनों के नेताओं द्वारा काफी समय तक नारेबाजी की। तत्पश्चात तकरीबन 12:30 पर एडीएम शालिनी श्रीवास्तव, एएसपी राकेश खाखा आंदोलनकारी के पास पहुंचे, उनसे चर्चा की। उनका कहना था कि आर्टिकल 19 में हमें धरना प्रदर्शन करने की अनुमति है। हम कोई व्यवधान नहीं डाल रहे हैं। हमारे पास कोई हथियार नहीं है। इसके पश्चात मईड़ा ने ज्ञापन का वाचन किया गया और एडीएम को ज्ञापन सौपा।


Author: MP Headlines



