MP Headlines

मध्यप्रदेश में बंपर सरकारी नौकरियां, 2573 पद निकले

भोपाल। ऊर्जा विभाग के मप्र अधीन जनरेशन कंपनी, ट्रांसमिशन कंपनी, पॉवर मैनेजमेंट कंपनी एवं तीनों ही वितरण कंपनियों में प्रथम चरण में विभिन्न 2573 पदों की भर्ती का कार्य प्रारंभ कर दिया गया हैं। शासन के संकल्प पत्र के तहत की जा रही इन भर्तिय़ों के ऑनलाइन आवेदन 24 दिसंबर से 23 जनवरी 2025 तक www.mponline.gov.in पर स्वीकार किए जाएंगे।

अपर मुख्य सचिव ऊर्जा नीरज मंडलोई ने जानकारी दी है कि प्रदेश स्तरीय भर्ती प्रक्रिया के लिए पश्चिम क्षेत्र को नोडल कंपनी बनाकर संपूर्ण भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने की जिम्मेदारी दी गई है। कंपनी ने तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के 2573 पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। कंपनियों में जिन पदों पर भर्ती की जाना हैं, उनमें कार्यालय सहायक श्रेणी –3, लाईन परिचालक (वितरण), सुरक्षा उप निरीक्षक, कनिष्ठ अभियंता (संयंत्र) मैकेनिकल, कनिष्ठ अभियंता (संयंत्र) इलेक्ट्रॉनिक, कनिष्ठ अभियंता/सहायक प्रबंधक (सिविल), कनिष्ठ अभियंता/सहायक प्रबंधक ( ट्रांस./वितरण/संयंत्र-इलेक्ट्रिकल)  सहायक विधि अधिकारी/ विधि सहायक आदि शामिल हैं। साथ ही सहायक प्रबंधक (मा.सं.), सहायक प्रबंधक (सू. प्रौ.), संयंत्र सहायक- मैकेनिकल,  संयंत्र सहायक (इलेक्ट्रिकल), औषधि संयोजक, भंडार सहायक, कनिष्ठ शीघ्र लेखक, एएनएम, ड्रेसर (पट्टी बंधक), स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, रेडियोग्राफर, ईसीजी टेक्नीशियन, अग्निशामक, सुरक्षा सैनिक, प्रोग्रामर, कल्याण सहायक, सिविल परिचारक इत्यादि पद शामिल हैं।

भर्ती प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की वेबसाइट mpwz.co.in पर जाकर कैरिअर लिंक पर अथवा www.mponline.gov.in से प्राप्त की जा सकती है। नोडल कंपनी मप्रपक्षेविविकं इंदौर की प्रबंध निदेशक रजनी सिंह ने बताया कि नई भर्ती से कार्मिकों की कमी काफी हद तक पूरी हो जाएगी, उपभोक्ता सेवाओं में बढ़ोतरी होगी।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *